19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2018 : आरसीबी ने टॉस जीता, राजस्‍थान रॉयल्‍स को पहले बल्‍ल्रेबाजी का न्‍यौता

बेंगलुरू : चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुर और राजस्थान रॉयल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) में मुकाबला चल रहा है. बैंगलुर ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर कप्‍तान विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. दो मैचों में दो – दो अंक हासिल कर आरसीबी इस समय तालिका […]

बेंगलुरू : चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुर और राजस्थान रॉयल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) में मुकाबला चल रहा है. बैंगलुर ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर कप्‍तान विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.

दो मैचों में दो – दो अंक हासिल कर आरसीबी इस समय तालिका में पांचवें और राजस्थान छठे स्थान पर है. दोनों ही टीमें क्रमश : कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराजइर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पहले मैच हार गयी थीं. आरसीबी ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ए बी डी विलियर्स के शानदार अर्धशतक के सहारे किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की थी.

वहीं राजस्थान ने घरेलू पिच पर हुए वर्षा प्रभावित मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रन से हराकर जीत का खाता खोला.

टीमें इस प्रकार है

राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्‍तान), डी अर्सी शॉर्ट, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, जोस बटलर (विकेट कीपर), राहुल त्रिपाठी, कृष्णप्पा गोथम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट और बेन लाफलिन.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), ब्रेंडन मैकुलम, विराट कोहली (कप्‍तान), एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक, पवन नेगी, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव और युजवेन्द्र चहल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें