संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने सीरिया को अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए ‘सबसे गंभीर खतरा’करार दियाहै. उन्होंने सभी सदस्य देशों से संयम बरतने तथा ऐसा कोई भी काम करने से बचने की अपील की है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है तथा सीरियाके लोगों की परेशानियों और बढ़ सकती हैं. सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद सरकार के खिलाफ अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के संयुक्त सैन्य हवाई हमलों के मद्देनजर गुतारेस ने यह टिप्पणी की.
इसे भी पढ़ें : सीरिया पर अमेरिका ने बरसाईं मिसाइलें, रूस ने तरेरी आंख
उन्होंने कहा, ‘मैं सीरिया में अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन द्वाराकियेगये हवाई हमलों की खबरों पर करीबी नजर रख रहा हूं. यह एक दायित्व है. खासतौर से शांति और सुरक्षा से जुड़े मामलों में कि संयुक्त राष्ट्र के चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार कार्रवाई की जाये.’ गुतारेस ने आगे कहा, ‘निश्चित ही सीरिया आज अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को गंभीर खतरा पेश करता है.’ संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को ‘घृणित’ बताते हुए कहा कि इससे होने वाली परेशानियां ‘भयानकहैं’.