33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति जुआन कार्लोस वरेला ने कहा-पनामा बाल मजदूरी से मुक्त पहला लैटिन अमेरिकी देश बनेगा

अम्मान : पनामा के राष्ट्रपति जुआन कार्लोस वरेला ने मंगलवारको कहा कि उनके देश में बाल मजदूरी पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और पनामा जल्द ही इस समस्या से मुक्त होनेवाला पहला लैटिन अमेरिकी देश बन जायेगा. जुआन कार्लोस ने ‘लॉरेट्स एंड लीडर्स फॉर चिल्ड्रन’ शिखर बैठक में कहा, ‘पनामा की […]

अम्मान : पनामा के राष्ट्रपति जुआन कार्लोस वरेला ने मंगलवारको कहा कि उनके देश में बाल मजदूरी पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और पनामा जल्द ही इस समस्या से मुक्त होनेवाला पहला लैटिन अमेरिकी देश बन जायेगा.

जुआन कार्लोस ने ‘लॉरेट्स एंड लीडर्स फॉर चिल्ड्रन’ शिखर बैठक में कहा, ‘पनामा की सरकार विभिन्न एजेंसियों और जनता की मदद से बाल मजदूरी में काफी कमी लाने में सफल रही है. हमने जिस तरह प्रगति की है उससे मुझे पूरा विश्वास है कि हम जल्द ही बाल मजदूरी से मुक्त होनेवाला पहला लैटिन अमेरिकी देश बन जायेंगे.’ सीरिया के शरणार्थियों की मदद करने के जॉर्डन के प्रयासों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पनामा से जो भी संभव होगा वह अपनी तरफ से योगदान देगा. उन्होंने कहा, ‘सीरियाई शरणार्थियों के लिए जॉर्डन की सरकार जो कर रही है वो काबिले तारीफ है. जॉर्डन को अंतरराष्ट्रीय मदद की जरूरत है. पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसके लिए आगे आना चाहिए.’

पनामा की फर्स्ट लेडी लोरेना कासतिलो दी वरेला ने इस शिखर बैठक में सीरिया संकट का उल्लेख किया और कहा, ‘पूरी दुनिया को यह समझने की जरूरत है कि हम सभी एक हैं. अगर किसी दूसरे इंसान को आपकी जरूरत है, तो उसका साथ देना चाहिए. यही भावना शरणार्थियों की मदद कर सकती है और उनकी तकलीफों को कम कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें