13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरिक्ष और चांद की सैर करने वाले नासा के महान अमेरिकी वैज्ञानिक जॉन यंग नहीं रहे

वाशिंगटन : अंतरिक्ष में छह बार जाने वाले, चंद्रमा की परिक्रमा करने वाले और इसके चट्टानी सतह पर चहल-कदमी करने वाले एक महान अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री का निधन हो गया है. निमोनिया से पीड़ित 87 साल के जॉन यंग ने शुक्रवार देर रात अंतिम सांस ली. यह जानकारी नासा ने दी है. अंतरिक्ष एजेंसी ने […]

वाशिंगटन : अंतरिक्ष में छह बार जाने वाले, चंद्रमा की परिक्रमा करने वाले और इसके चट्टानी सतह पर चहल-कदमी करने वाले एक महान अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री का निधन हो गया है. निमोनिया से पीड़ित 87 साल के जॉन यंग ने शुक्रवार देर रात अंतिम सांस ली. यह जानकारी नासा ने दी है.

अंतरिक्ष एजेंसी ने खबर दी है कि वह नासा स्पेस सेंटर से कुछ ही मिनटों की दूरी पर स्थित ह्यूस्टन के एक उपनगर में रहते थे. एजेंसी के प्रशासक रॉर्बट लिघटफुट ने एक बयान में कहा, ‘नासा और दुनिया ने एक अग्रणी व्यक्ति को खो दिया है.’

बयान में कहा गया है, ‘अगले मानवीय पड़ाव की ओर देखने के कारण हम उनकी उपलब्धियों पर आगे बढ़ेंगे. यंग एक ऐसे व्यक्तिथे,जो जैमिनी, अपोलो से अंतरिक्ष में गये और अंतरिक्ष शटल कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.वह छह बार अंतरिक्ष में गये.’ नासा ने बताया कि एक बार उन्होंने अंतरिक्ष में सबसे अधिक समय व्यतीत करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

जॉन वाट्स यंग : एक नजर में

जन्म : 24 सितंबर 1930, सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका

मृत्यु : 5 जनवरी, 2018

अंतरिक्ष अभियान : Apollo 16, अपोलो 10, STS-1, Gemini 3, Gemini 10, STS-9

शिक्षा : जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (1952)

पति/पत्नी : बारबरा व्हाइट (विवाह : 1972), सुसी फेल्‍डमैन

बच्‍चे : सैंड्रा यंग, जॉन यंग

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel