मेरी उम्र 50 वर्ष है. कई सालों से मेरे बायें घुटने में दर्द एवं सूजन है. शौच के समय काफी परेशानी होती है. कुछ ही मिनटों में दर्द असहनीय होने लगता है .
– रामजी प्रसाद, झाझा
आप मेडोरिनम शक्ति की दवा महीने में एक बार लें, साथ में स्पाइजेलिया 200 शक्ति की दवा 4 बूंद रोज सुबह और काली आयोड 200 शक्ति की दवा 4 बूंद रोज रात तीन महीनों तक लें.
मेरी उम्र 22 वर्ष है. कुछ दिनों से धूप में निकलने पर मेरी आंखें लाल हो जाती हैं, उनसे पानी आता है और खुजली भी होती है. मैं धूप में निकलने में असमर्थ हूं. क्या होमियोपैथी में इसका इलाज संभव है?
रानी चैधरी, गया
आप नेट्रम म्यूर 200 शक्ति की दवा रोजाना सुबह 4 बूंद लें, अलग से नमक खाना बंद कर दें. यह ‘एलजिर्क कंजंक्टीवाइटिस’ रोग है. कुछ दिन धूप से बचें.
मेरी उम्र 32 वर्ष है. मुङो 2-3 सालों से आंव की शिकायत है. पेट में दर्द भी रहता है. बार-बार शौच जाने की इच्छा होती है. शौच जाने के बाद भी ऐसा लगता है कि अभी नहीं हुआ है. कोई इलाज बताएं.
मंजूर इस्लाम, फुलवारी
संभवत: आपको पुराने आंव की शिकायत है. आप नक्स वोमिका 200 शक्ति की दवा चार बूंद रोजाना रात सोने से पहले लें. 2-3 महीनों तक सेवन करने से आप रोग मुक्त हो जायेंगे.
मैं 59 वर्ष का हूं. 5 वर्षो से मुङो हर्निया की बीमारी है. मैं सर्जरी कराना नहीं चाहता हूं. कभी-कभी दर्द उठता है. लेकिन बर्दाश्त कर लेता हूं. मैं सजर्री से डरता हूं. कृपया होमियोपैथी में इसका समाधान बताएं.
प्रकाश झा, सिकटा
अगर हमेशा दर्द उठता है और हर्निया बाहर निकला रहता है, तो आप ऑपरेशन करा लें, वरना किसी दिन यह फंस जायेगा तब भयानक परेशानी में पड़ जायेंगे.
मेरी उम्र 26 वर्ष है. आजकल भाग-दौड़ की जिंदगी में ज्यादा काम के कारण थकावट भी ज्यादा होने लगती है. इसके साथ ही पूरे शरीर की मांसपेशियों में दर्द रहता है. मैं बहुत परेशान हूं क्योंकि थकावट के कारण काम करने की इच्छा नहीं होती है. क्या यह किसी बीमारी के लक्षण हो सकते हैं? उचित सुझाव दें.
रमेश गुप्ता, रांची
आप ब्लड शूगर और थायरॉयड की जांच करवा लें. उसके बाद हमें बताएं. तब तक ‘रक्स टक्स’ 200 शक्ति की दवा 4 बूंद रोज सुबह एक बार लें.
मेरी उम्र 30 वर्ष है. मेरा मासिक 18-19 वर्ष तक नहीं आया, तो मैंने स्त्री रोग विशेषज्ञ से जांच करायी. उन्होनें एक दवा दी, जो मैं मासिक के सात दिन पहले से लेना शुरू करती हूं और मासिक आने पर बंद कर देती हूं. यदि मैं किसी महीने दवा नहीं लेती हूं, तो मासिक नहीं आता है. क्या होमियोपैथी से मेरे मासिक की समस्या का समाधान हो सकता है?
आभा कुमारी, पटना सिटी
संभवत: आपको हार्मोनल दिक्कत है, इसलिए जब आप बाहर से हार्मोनल कोर्स लेती हैं, तो मासिक आता है, अन्यथा नहीं आता. कृपया आप पल्सटिला 1000 शक्ति की दवा हर 15 दिन पर लें. आपका मासिक शुरू हो जायेगा.
प्रो (डॉ) एस चंद्रा
एमबीबीएस (पैट) एमडी (होमियो) चेयरमैन, बिहार राज्य होमियोपैथी चिकित्सा बोर्ड, पटना