अमेरिका में कर सुधार विधेयक के पारित हो जाने से अमेरिकी कॉरपोरेट जगत में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है. कंपनियों ने अपनी इस खुशी को कर्मचारियों के साथ बांटने का फैसला किया है. इससे कर्मचारियों की चांदी हो गयी है. एटीएंडटी, बोइंग, सिनसिनाटी बैंक, वेल्फे फारगो समेत सैकड़ों कंपनियों ने कर्मचारियों के लिए क्रिसमस के अवसर पर अतिरिक्त बोनस और वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की है. एटीएंडटी अपने कर्मचारियों को 64,000 रुपये बोनस देने के साथ-साथ अगले वर्ष अमेरिका में लगभग 640 करोड़ का निवेश भी करेगा.
वहीं, बोइंग ने अपने कर्मचारियों और चैरिटी में खर्च करने के लिए 192 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. सिनसिनाटी बैंक और वेल्फे फारगो ने तो बोनस के अलावा एक कदम आगे बढ़कर सभी कर्मचारियों के वेतन में न्यूनतम 900 रुपये बढ़ाने का भी ऐलान किया है. कंपनियों के इस तरह मेहरबान होने से बाजारों में भी बहार आ गयी है. लोग लीक से हटकर अब अपना क्रिसमस प्लान कर रहे हैं. पूरे अमेरिका में खुशी का यह माहौल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता में वृद्धि तो करेगा ही, साथ ही इस बिल को ट्रंप की पहली महत्वपूर्ण विधायी जीत माना जा रहा है. अमेरिकी कर संहिता में 1986 के बाद होने वाला यह सबसे बड़ा बदलाव है.
टैक्स मुक्त राशि को बढ़ा कर किया दोगुना
बिल से पहले लोगों की संपत्ति के पहले 72 करोड़ रुपये को छोड़कर बची राशि पर 40 % की दर से टैक्स लिया जाता था. लेकिन नये बिल में इस राशि को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है. अब इसे बढ़ाकर 144 करोड़ कर दी गयी है. ट्रंप की घोषित आय के अनुसार, उनकी सालाना आय 960 करोड़ है. अब, नये बिल के मुताबिक ट्रंप और उनके सहयोगियों को सालाना टैक्स में 70-95 करोड़ का फायदा पहुंचेगा.