21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: ”गुजरात गौरव महासम्पर्क अभियान” की हुई शुरुआत, दस केंद्रीय मंत्री ठकठकायेंगे मतदाताओं का दरवाजा

अहमदाबाद : गुजरात की सत्ता पर छठी बार काबिज होने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है. इसी क्रम में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद के नारनपुरा से मंगलवार को ‘गुजरात गौरव महासम्पर्क अभियान’ की शुरुआत की है. गुजरात में भाजपा आज से घर-घर दस्तक देकर प्रत्येक मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास […]

अहमदाबाद : गुजरात की सत्ता पर छठी बार काबिज होने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है. इसी क्रम में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद के नारनपुरा से मंगलवार को ‘गुजरात गौरव महासम्पर्क अभियान’ की शुरुआत की है. गुजरात में भाजपा आज से घर-घर दस्तक देकर प्रत्येक मतदाताओं तक पहुंचने का प्रयास करेगी. अमित शाह ने डोर टू डोर अभियान का आगाज सुबह 9 बजे किया. इसके बाद वे राजकोट जाएगें और शाम को सूरत से इस अभियान की शुरुआत करेंगे. इस अभियान में हिस्सा लेने के लिए दस केंद्रीय मंत्री भी आज से चुनावी मैदान में नजर आयेंगे. यहां आपको बताते चलें कि राज्य विधानसभा चुनाव में दिसंबर के पहले पखवाड़े में वोट डाले जाएंगे.

कौन-कौन नजर आयेंगे चुनावी मैदान में
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, 10 से अधिक केंद्रीय मंत्री समेत राज्य के नेता वोटरों को साधने आज से चुनावी मैदान में हैं. इनमें केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान समेत कुल 10 केंद्रीय मंत्री भी गुजरात के रणभूमि में उतर चुके हैं. गुजरात भाजपा के प्रवक्ता आईके जडेजा ने बताया कि 12 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अपने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं के साथ हर घर जाएंगे और जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.

क्या है अभियान का लक्ष्‍य

अभियान में राज्य के 50 हजार बूथों को कवर करने की योजना है. ‘गुजरात गौरव महासम्पर्क अभियान’ के तहत 7 से 12 नवंबर के बीच पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और बूथ लेवल कार्यकर्ता राज्य भर के 50 हजार पोलिंग बूथों पर मतदाताओं के साथ संपर्क स्थापित करेंगे. अभियान का मकसद मतदाताओं को यह बताना है कि भाजपा ने राज्य के विकास के लिए क्या किया है? पार्टी के इस महासंपर्क अभियान के तहत लोगों के बीच प्रचार सामग्री और छोटी पुस्तिकाएं बांटी जायेंगी, जिसमें वोटरों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश होगा.

मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी का क्या होगा काम

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और राज्य भाजपा के प्रमुख जीतू वाघानी सहित गुजरात भाजपा के वरिष्ठ नेता इस संपर्क अभियान में हिस्सा लेंगे और प्रत्येक विधानसभा के वोटरों के साथ विभिन्न समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे और भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें