undefined
Rahul Gandhi accidentally entered a ladies’ toilet in Chhota Udepur district of Gujarat. Rahul was in the district for his ‘Samvad’ event to interact with young people. After the event, while on his way out of the town hall, Gandhi stepped into the ladies toilet. Incidentally, there was no sign differentiating it from the one meant for men. कांग्रेस के उपदाक्ष्य राहुल गाँधी गलती से लेडीज टॉयलेट में घुस गए | दरअसल , राहुल गाँधी इस साल के अंत में चुनाव को लेकर गुजरात में लोगों के साथ संवाद कर रहे हैं | राहुल गाँधी जब छोटा उदेपुर में लोगों से संवाद ख़त्म करके टाउन हॉल की तरफ जा रहे थे तो अचानक गलती से लेडीज टॉयलेट में घुस गए. हालांकि की वंहा पर कोई साइन बोर्ड नहीं लगा था कि कौनसा लेडीज टॉयलेट है और कौनसा पुरुष टॉयलेट.