10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हनीप्रीत और राम रहीम को मैंने सेक्स करते देखा था: हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता

अदालत से रेप के मामले में दोषी करार दिए गए सच्चा डेरा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की कथित बेटी हनीप्रीत को लेकर विवाद थमता नहीं दिखा रहा है. राम रहीम के जेल जाने के बाद से हनीप्रीत फ़रार हैं और पुलिस उन्हें खोज रही है. शुक्रवार को हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता […]

अदालत से रेप के मामले में दोषी करार दिए गए सच्चा डेरा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की कथित बेटी हनीप्रीत को लेकर विवाद थमता नहीं दिखा रहा है.

राम रहीम के जेल जाने के बाद से हनीप्रीत फ़रार हैं और पुलिस उन्हें खोज रही है. शुक्रवार को हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने मीडिया के सामने कई सनसनीख़ेज़ दावे किए हैं.

विश्वास ने गुरमीत राम रहीम सिंह और हनीप्रीत के संबंधों को लेकर कई बातें कहीं. विश्वास ने कहा कि राम रहीम हनीप्रीत के साथ बेटी नहीं बल्कि बीवी की तरह व्यवहार करता था. विश्वास ने यहां तक दावा किया हनीप्रीत को उन्होंने राम रहीम के साथ सेक्स करते हुए अपनी आंखों से देखा है.

राम रहीम के साथ दिखी लड़की का ‘पूरा सच’

‘डेरा से सौदा करती रही हैं तमाम पार्टियां’

राम रहीम के भक्तों ने गले से उतारे बाबा के लॉकेट

दोनों की उम्र में फ़र्क़

विश्वास ने कहा, ”राम रहीम मुझे गुफ़े के बाहर बैठा देता था. हनीप्रीत और बाबा की उम्र में 13 साल का फ़र्क़ है जबकि बेटी के रूप में गोद लेने के लिए उम्र का अंतर 21 साल होना चाहिए. बाबा ने गोद लेने की घोषणा कर मुझे बाहर बैठा दिया और हनीप्रीत को गुफा में ले गया. उसने मुझसे पूछा कि बेटी और बाप रात में साथ रह सकते हैं न? मैंने कहा कि हां, ठीक है. डेरे के लोगों से राम रहीम ने मुझे दामाद बताकर वहां से भेज दिया.”

विश्वास ने कहा कि राम रहीम ने लोगों की आंखों में धूल झोंकी है. मीडिया से बातचीत करते हुए विश्वास गुप्ता ने कहा कि उनका परिवार डेरा के काफ़ी क़रीब था. विश्वास ने कहा, ”1999 में मेरी शादी हनीप्रीत से हुई थी. मैंने शादी से पहले हनीप्रीत को देखा तक नहीं था. मैं गुरमीत राम रहीम सिंह को लंबे समय से जानता था.”

‘मैंने आपत्तिजनक स्थिति में देखा’

मीडिया से बातचीत में विश्वास ने कहा, ”मैंने दोनों को नंगे देखा. राम रहीम हनीप्रीत को बेटी और मुझे दामाद बताता था. गुफ़ा में ऊपर एक कमरा हुआ करता था. अब जो गुफ़ा बनी है वो बिल्कुल नई है. बाबा हर वक़्त अपनी गाड़ी में एक हथियार रखता है. मेरे ऊपर फ़र्ज़ी दहेज का केस कर दिया गया था. डेरे के इतने फ़ॉलोवर्स हैं कि डर लगता है. मुझे जान से मारने की धमकी दी गई. मुझे गुफ़ा के बाहर सुलाता था और हनीप्रीत को गुफ़े में बिस्तर पर ले जाता था. मुझे कहा जाता था कि हनीप्रीत बाबा की सेवा में है.”

‘ज़हरीला बाबा’

विश्वास गुप्ता ने कहा, ”राम रहीम भले जेल में बंद है, लोकिन वो अब भी बहुत ताक़तवर है. वो बहुत ज़हरीला आदमी है. राम रहीम सिंह की जो वास्तविक पत्नी हैं वो बेहद शरीफ हैं. वो हनीप्रीत को लेकर सब कुछ जानती थीं.” राम रहीम को रेप मामले में कोर्ट ने 20 साल जेल की सज़ा दी है.

राम रहीम सिंह के ख़िलाफ़ पहली बार मामला 2002 में आया था. एक महिला अनुयायी ने गुमनाम पत्र लिखकर राम रहीम पर रेप का आरोप लगाया था. यह पत्र तत्तकालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को संबोधित करते हुए लिखा गया था. उन्होंने अपने पत्र में दावा किया था कि राम रहीम ने उनके साथ लगातार तीन सालों तक रेप किया था.

प्रियंका तनेजा से हनीप्रीत

राम रहीम ने हनीप्रीत को 2009 में गोद लिया था. हनीप्रीत का वास्तविक नाम प्रियंका तनेजा था. विश्वास गुप्ता और प्रियंका की शादी 2009 में हुई थी. दोनों की शादी से डेरा प्रमुख राम रहीम सिंह भी अवगत थे क्योंकि विश्वास गुप्ता का परिवार डेरे से जुड़ा हुआ था.

विश्वास ने 2011 में तलाक़ के लिए आवेदन दिया था. ख़बरों के मुताबिक गुप्ता बाबा राम रहीम सिंह से कथित अवैध संबंधों के कारण ही तलाक़ देने का फ़ैसला किया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें