वाशिंगटन : उत्तर कोरिया ने मध्यम दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है. यह जानकारी अमेरिका ने दी है. यूएस पैसिफिक कमांड ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने मध्यम दूरी की एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है लेकिन इससे अमेरिका को कोई खतरा नहीं है. उत्तर कोरिया द्वारा प्रक्षेपित यह मिसाइल जापान के ऊपर से हो कर गुजरी. यूएस पैसिफिक कमांड (पीएसीओएम) ने एक बयान में कहा कि उन्होंने पता लगाया और लगातार नजर रखी जिससे पता चला कि सुबह 11 बजकर 57 मिनट पर (हवाई समयानुसार) उत्तर कोरिया ने एक बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया.
उत्तर कोरिया ने फिर दागी जापान के ऊपर से बैलिस्टिक मिसाइल, अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय सिखाएगा सबक
मीडिया ऑपरेशन पीएसीओएम के निदेशक कमांडर डेव बेनहैम ने कहा, प्रारंभिक मूल्यांकन से संकेत मिला है कि मध्यम दूरी वाली एक बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया है. प्रक्षेपण उत्तर कोरिया के सुनान के आस-पास किया गया और मिसाइल पूर्व की ओर गयी. बेनहैम ने कहा, जापान के पूर्व प्रशांत महासागर में गिरने से पहले बैलिस्टिक मिसाइल ने जापान के उत्तरी क्षेत्र के ऊपर से उडान भरी. हम विस्तृत ब्यौरा हासिल करने के लिए अपनी विभिन्न साझेदार एजेंसियों के साथ काम कर रहे हैं और आवश्यकता पडने पर हम इससे जुडी नवीनतम जानकारी देंगे.
उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, जापान के ऊपर से गुजरी, बढ़ा तनाव
उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को तड़के एक बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया जो जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइदो के ऊपर से हो कर गुजरी. एक माह से भी कम समय में उत्तर कोरिया ने इस तरह का यह दूसरा मिसाइल प्रक्षेपण किया है. बेनहैम ने कहा इस तरह के खतरे के मद्देनजर कोरिया गणराज्य तथा जापान सहित अपने सहयोगियों की सुरक्षा के लिए हमारी प्रतिबद्धता दृढ़ है. हम किसी भी हमले या उकसावे से हमारी और हमारे सहयोगियों की रक्षा करने के लिए तैयार हैं.
इस बार कितना ख़तरनाक युद्ध लड़ेगा उत्तर कोरिया?
सेंटर फॉर नेशनल इंटरेस्ट में डिफेन्स स्टडीज के निदेशक हैरी जे काजियानिस ने कहा कि उत्तर कोरिया ने एक बार फिर मिसाइल परीक्षण किया तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अवज्ञा की. उसकी मिसाइल फिर से जापान के ऊपर से हो कर गुजरी. उन्होंने कहा वर्षों से जारी प्रतिबंध और अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद ऐसा लगता है कि किम जोंग उन अपने पूर्णकालिक परमाणु हथियार कार्यक्रम के लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं और वह चाहते हैं कि अपने इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए खतरनाक होते कदम उठाएं.
इस बीच व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जनरल केली ने उत्तर कोरिया के नवीनतम मिसाइल परीक्षण की जानकारी दे दी है.