ह्यूस्टनः अमेरिका में 13 साल में पहली बार आये सबसे अधिक शक्तिशाली महातूफान तबाही मचा रहा है. इस तूफान को लेकर प्रशासनिक तौर पर राहत कार्य तो चलाया ही जा रहा है, लेकिन कुछ हिम्मती लोगों ने इस महातूफान में भी वीडियो शूट करने में कोताही नहीं बरती. सोशल साइट फेसबुक पर Global Informer की आेर से एक वीडियो वायरल किया गया है. इस वीडियो में यह साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अमेरिका के समुद्रतटीय इलाके में हार्वे नाम के इस तूफान ने किस तरह तबाही मचायी है. इस वीडियो में पूरी तरह से तबाही के मंजर को शूट किया गया है.
इस वीडियो में पत्तों की तरह उड़ रहे एक मकान को दिखाया गया है. इसके साथ ही एक मोटर साइकिल सवार का अपनी गाड़ी के साथ उड़ते हुए दिखाया गया है. वह बाइक सवार इस भारी तूफान में न तो खुद को संभाल पाता है आैर न ही गाड़ी को. इसके बाद इसी वीडियो में एक टेंपो चालक को गाड़ी पर लदे समान को बचाने के चक्कर में उसकी चपेट में आते हुए दिखाया गया है. इतना ही नहीं, इसी वीडियो में यह भी दिखाया गया गया है कि अमेरिका में भारी तूफान एक बवंडर के रूप में कैसे उठता है आैर फिर आकाश में बादलों के साथ मिलकर तबाही का इंतजाम करता है.
इसे भी पढ़ेंः तूफान प्रभावित टेक्सास का मंगलवार को दौरा करेंगे डोनाल्ड ट्रंप
हालांकि, अमेरिका में 13 साल में पहली बार आये इस तरह के शक्तिशाली महातूफान हार्वे से प्रभावित टेक्सास के लोगों की हालत जानने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को दौरा करेंगे, लेकिन वीडियो में इस तूफान का असली मंजर दिखायी देता है. बताया जा रहा है कि प्रशासन ने इस तूफान के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिये हैं.
हार्वे तूफान रविवार को जब टेक्सास पहुंचा, तो वह विनाश का मंजर पीछे छोड़ गया. इस तूफान के अमेरिका की खाड़ी के तट पर पहुंचने के बाद से इलाके में भारी बारिश और तबाही के कारण कम से कम पांच लोगों की मौत हो चुकी है.प्रेस सचिव सारा हकाबी सैंडर्स ने कहा कि हम पर्याप्त प्रबंधों के लिए राज्य एवं सरकारी अधिकारियों से समन्वय कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं और हम उनके लिए प्रार्थना करते रहेंगे.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ट्विटर पर संकेत दिया था कि वह उष्णकटिबंधीय तूफान हार्वे संबंधी स्थिति पर नजर रख रहे है. राष्ट्रपति ने आपदा से निपटने के लिए तैनात कर्मियों एवं सरकार के सभी स्तरों के बीच बेहतरीन समन्वय की सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही ऐसे प्रबंध के साथ टेक्सास का दौरा करेंगे, जिससे जारी राहत एवं बचाव अभियान में कोई बाधा पैदा नहीं हो. वह टेक्सास पर निकटता से नजर रखे हुए हैं और उन्होंने कैंप डेविड के शीर्ष अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की. इस कांफ्रेंसिंग में उपराष्ट्रपति माइक पेंस और चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली ने भी हिस्सा लिया.