बार्सिलोना :स्पेन के दो तटीय शहरों बार्सिलोना और कैंब्रिल्स में चालकों के भीड में वाहन घुसाने की दो अलग-अलग घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गयी और 100 से अधिक लोग घायल हो गये. पहली घटना को पुलिस ‘आतंकी हमला ‘ मानकर चल रही है. इसमें एक सफेद वैन के चालक ने कल दोपहर मध्य बासर्लिोना में भीड में वाहन घुसा दिया जिससे 13 लोगों की मौत हो गयी. यहां अधिकतर पर्यटकों का जमघट लगा रहता है.
कातालोनिया सरकार ने बताया कि इस हमले के करीब आठ घंटे बाद बासर्लिोना से 120 किमी दक्षिण में कैंब्रिल्स शहर में एक ऑडी ए-3 ने राह चलते लोगों को कुचल दिया जिसमें एक पुलिस कर्मी सहित सात लोग घायल हो गये. इनमें से एक की हालत गंभीर है. कातालोनिया एक स्पेनिश क्षेत्र जहां दोनों शहर स्थित हैं. हमले के बाद हमलावरों और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई जिसमें पांचों हमलावर मारे गये. उनमें से कुछ ने विस्फोट बेल्ट पहनी थी.

