वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो सप्ताह के अवकाश पर न्यू जर्सी स्थित अपने गोल्फ क्लब जाने वाले हैं, लेकिन वह इस दौरान कामकाज जारी रखेंगे. जनवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से यह उनकी पहली छुट्टी है. ट्रंप अपना अगला पखवाडा मध्य न्यू जर्सी स्थित निजी गोल्फ क्लब में बिताएंगे, हालांकि ट्रंप अपने पूर्ववर्ती बराक ओबामा की हवाई और मार्था विनयार्ड में वार्षिक छुट्टियां बिताने को लेकर आलोचना किया करते थे.
VIDEO : आप भी जानिए, क्यों डोनाल्ड ट्रंप से हाथ छुड़ा कर दूर भागीं पत्नी मेलानिया ट्रंप
व्हाइट हाउस की प्रेस उप सचिव लिंडसे वाल्टर्स ने संवाददाताओं को बताया, कि राष्ट्रपति कल अवकाश के लिए बेडमिंस्टर निकलेंगे, हालांकि वाल्टर्स ने ट्रंप की इस कामकाजी छुट्टी का बचाव करते हुए तर्क दिया कि इस दौरान व्हाइट हाउस के वेस्ट विंग की वातानुकुलन प्रणाली में सुधार किया जाना है. इस शाखा में रहने वाले कर्मचारी अस्थायी रुप से अपने परिसर के कार्यकरी भवन में स्थानांतरित हो रहे हैं.
वाल्टर्स ने कहा, कि राष्ट्रपति काम करना जारी रखेंगे. हम सभी को इस मरम्मत कार्य के लिए वेस्ट विंग को छोडना होगा, जो काम पहले ही हो जाना चाहिए था. हम ऐसी स्थिति में पहुंच गए है कि अब हमें इसकी सख्त जररत हो गयी है या तो हमें उसकी मरम्मत करानी होगी या उसे बदलना होगा. यह ऐसा काम नहीं है जो हमारे वहां रहते हुए संभव हो सके. इसलिए राष्ट्रपति अगले दो हफ्तों तक काम करना जारी रखेंगे.
उन्होंने कहा कि मरम्मत की इस योजना को पूर्ववर्ती प्रशासन ने ही मंजूरी दी थी, लेकिन काम कभी शुरू नहीं हो सका.