हैम्बर्ग : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं लेकिन यहां आने से पहले ही उनके खिलाफ हो रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया है. यहां पुलिस और पूंजीवाद विरोधी नकाबपोश कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी, कार्यकर्ता बोतल और पत्थर फेंक रहे थे. हैम्बर्ग में कल भूमंडलीकरण के खिलाफ 12,000 लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस द्वारा 1,000 धुर वामपंथी लोगों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछार करने के बाद प्रदर्शन हिंसक हो गया.
जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए हैम्बर्ग पहुंचे पीएम मोदी, चीन-भारत तनाव का दिखेगा असर
पुलिस महिला प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि सात पुलिस अधिकारियों और दो प्रदर्शनकारियों सहित नौ लोग घायल हो गये हैं. कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. पुलिस ने ट्वीटर पर बताया कि पुलिस ने लाउडस्पीकर की मदद से नकाबपोश प्रदर्शनकारियों को नकाब हटाने को कहा था लेकिन प्रदर्शनकारियों ने नकाब नहीं हटाया और पुलिस पर सामान फेंकने लगे. इसके बाद अधिकारियों ने इन लोगों को अन्य प्रदर्शनकारियों से अलग करने का फैसला किया.
जी20 बैठक से इतर कनाडा, जापान, ब्रिटेन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे मोदी
हिंसक प्रदर्शन के बाद मुख्य मार्च (वेलकम टू हेल) को वापस ले लिया गया लेकिन हजारों लोग रात होने तक यहां डटे रहे. दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप, रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग हिस्सा ले रहे हैं. यह सम्मेलन शुक्रवार को यहां शुरू हो रहा है.