Lohri 2021: लोहड़ी का त्योहार खासतौर पर पंजाबी समुदाय के लोग मनाते हैं. पहले लोहड़ी पंजाब तक सीमित था. वक्त गुजरने के साथ दूसरे हिस्सों से लेकर सात समंदर पार भी लोहड़ी मनाई जाने लगी. इस त्याहोर का नाम आते ही ढोल-ताशों के बीच भांगड़ा करते युवा और गिद्दा करती युवतियों की तस्वीर आंखों के सामने आ जाती है. लोहड़ी का पर्व नव दंपत्तियों और संतान सुख की प्राप्ति की खुशी को दोगुना कर देता है. लोहड़ी का त्योहार 13 जनवरी को है. इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी भी है.