Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आँखों पर विश्वास नहीं होगा. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक मैदान में कई सारी बिल्लियाँ गोल घेरा बनाकर बैठी हुई हैं और नीचे जमीन की ओर देख रही हैं. पहले तो समझ नहीं आता कि वे इस अंदाज में बैठकर आखिर क्या देख रही हैं, लेकिन थोड़ी ही देर बाद नजर आता है कि नीचे दो चूहे आपस में झगड़ रहे हैं.
दोनों चूहे पहलवानों की तरह अपने पूरे शरीर का जोर लगाकर एक-दूसरे को गिराने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों अपने दो पैरों पर खड़े होकर एक-दूसरे को पैरों से पकड़े हुए हैं और लगातार एक-दूसरे पर वार कर रहे हैं. मानो दोनों के बीच किसी बड़े मुद्दे को लेकर जंग छिड़ी हुई हो. वहीं, सभी बिल्लियां दर्शकों की तरह बैठकर यह नजारा देख रही हैं. उनकी नजर चूहों से हटने का नाम नहीं ले रही है, मानो उन्हें यह जंग देखने में काफी मजा आ रहा हो.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जहां इसने लोगों को खूब हंसाया है. कई लोगों ने इस वीडियो को एआई से बना हुआ बताया है. हालांकि, यह वीडियो असली है या एआई से बना है, इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: Viral Video : लहरिया कट काटते हुए धड़ाम से गिरे बाइक सवार, लोग बोले– इनकी सिकाई करनी चाहिए

