यह वीडियो झारखंड के हजारीबाग जिले का है. जिले के इचाक प्रखंड की ये महिलाएं कोई सेलिब्रेटी नहीं हैं, जिनका वीडियो बनाया जा रहा है. ये महिलाएं गांव की आम महिलाएं हैं. दो महिलाएं एक महिला को पकड़कर ले जा रही हैं. बीच में जो महिला है, वह गर्भवती है. दो महिलाएं सहारा देकर उसे अस्पताल ले जाने में मदद कर रहीं हैं. गर्भवती महिला का घर इचाक प्रखंड मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर है. पहाड़ों के बीच डाड़ीघाघर पंचायत के पुरनपनियां गांव की मुन्नी देवी को एंबुलेंस तक पहुंचने के लिए पहाड़ी रास्ते से चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. गांव की महिलाओं और सहिया के सहयोग से तीन घंटे में पगडंडी पार करते हुए प्रसव पीड़ा झेल रही मुन्नी देवी फुफंदी गांव तक पहुंची. तब जाकर उसे एंबुलेंस नसीब हुआ. पैदल इतनी दूरी तय करने के बाद दर्द से कड़ाहती मुन्नी देवी सीएचसी इचाक पहुंची. यहां एएनएम की निगरानी में मुन्नी देवी ने बेटी को जन्म दिया. भगवान का शुक्र है कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. वीडियो में देखें कि झारखंड के जंगली और पहाड़ी इलाकों में बसे गांवों के लोगों को अस्पताल जाने के लिए कितनी जद्दोजहद करनी पड़ती है.
This video is from Hazaribagh district of Jharkhand. These women of Ichak block of the district are not celebrities, whose videos are being made. These women are common women of the village. Two women are holding a woman and taking her away. The woman in the middle is pregnant. Two women are helping to take him to the hospital by giving support. The woman's house is about 15 km away from Ichak block headquarters. Amidst the mountains, Munni Devi of Puranpaniya village of Dadighaghar panchayat had to walk four kilometers on a hilly road to reach the ambulance. With the help of village women and sahiyas, crossing the footpath in three hours, Munni Devi, who was in labor pain, reached Fufandi village. Only then did he get an ambulance. After covering such a distance on foot, Munni Devi reached CHC Ichak moaning in pain. Here Munni Devi gave birth to a daughter under the supervision of ANM. Thank God that both mother and child are healthy. See in the video how much struggle the people of the villages situated in the forested and hilly areas of Jharkhand have to go to the hospital.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए