यह वीडियो झारखंड के हजारीबाग जिले का है. जिले के इचाक प्रखंड की ये महिलाएं कोई सेलिब्रेटी नहीं हैं, जिनका वीडियो बनाया जा रहा है. ये महिलाएं गांव की आम महिलाएं हैं. दो महिलाएं एक महिला को पकड़कर ले जा रही हैं. बीच में जो महिला है, वह गर्भवती है. दो महिलाएं सहारा देकर उसे अस्पताल ले जाने में मदद कर रहीं हैं. गर्भवती महिला का घर इचाक प्रखंड मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर है. पहाड़ों के बीच डाड़ीघाघर पंचायत के पुरनपनियां गांव की मुन्नी देवी को एंबुलेंस तक पहुंचने के लिए पहाड़ी रास्ते से चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. गांव की महिलाओं और सहिया के सहयोग से तीन घंटे में पगडंडी पार करते हुए प्रसव पीड़ा झेल रही मुन्नी देवी फुफंदी गांव तक पहुंची. तब जाकर उसे एंबुलेंस नसीब हुआ. पैदल इतनी दूरी तय करने के बाद दर्द से कड़ाहती मुन्नी देवी सीएचसी इचाक पहुंची. यहां एएनएम की निगरानी में मुन्नी देवी ने बेटी को जन्म दिया. भगवान का शुक्र है कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. वीडियो में देखें कि झारखंड के जंगली और पहाड़ी इलाकों में बसे गांवों के लोगों को अस्पताल जाने के लिए कितनी जद्दोजहद करनी पड़ती है.
लेटेस्ट वीडियो
VIDEO: अस्पताल जाने के लिए झारखंड के इस गांव की गर्भवती महिला को 4 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा
हजारीबाग जिले की इस गर्भवती महिला का घर इचाक प्रखंड मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर है. पहाड़ों के बीच डाड़ीघाघर पंचायत के पुरनपनियां गांव की मुन्नी देवी को एंबुलेंस तक पहुंचने के लिए पहाड़ी रास्ते से चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ा.
Modified date:
Modified date:
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.
- Tags
- Hazaribagh
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
