बिग बॉस 17 कथित तौर पर 20 अक्टूबर को लॉन्च किया जा रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. हाल ही में मेकर्स ने इसका टीजर जारी किया था. बिग बॉस 17 में इस बार तीन सेंगमेट होंगे दिल दिमाग और दम. इस बार कुछ प्रतिभागी जोड़ियों में होंगे. इसमें नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा, ऐलिस कौशिक, कंवर ढिल्लों, और विक्की जैन और अंकिता लोखंडे के नाम पर चर्चा हो रही है. बता दें कि अभी तक किसी नाम पर मेकर्स ने मुहर नहीं लगाई है और लगातार उनलोगों के साथ बातचीत चल रही है.
Bigg Boss 17 is reportedly being launched on 20th October. However, this has not been confirmed yet. Recently the makers had released its teaser. This time in Bigg Boss 17, there will be three roommates - Dil Dimaag and Dum. This time some participants will be in pairs. In this, the names of Neil Bhatt and Aishwarya Sharma, Alice Kaushik, Kanwar Dhillon, and Vicky Jain and Ankita Lokhande are being discussed. Let us tell you that till now the makers have not approved any name and talks are going on continuously with them.