गदर 2 की जबरदस्त सफलता के बाद सनी देओल अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए तैयार है. आमिर खान और राजकुमार संतोषी कुछ परियोजनाओं के लिए सहयोग कर रहे हैं, और उनमें से एक में सनी देओल हैं. राजकुमार संतोषी के साथ सनी एक दम नयी फिल्म करने जा रहे है. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो, यह फिल्म लोकप्रिय पंजाबी नाटक जिस लाहौर नई देख्या ओ जम्याई नई पर आधारित होगी. किताब असगर वजाहत द्वारा लिखी गई है. यह घटना 1947 में भारत और पाकिस्तान के विभाजन के आसपास की है.
After the tremendous success of Gadar 2, Sunny Deol is ready for his next project. Aamir Khan and Rajkumar Santoshi are collaborating for a few projects, and one of them stars Sunny Deol. Sunny is going to do a brand new film with Rajkumar Santoshi. According to a report by Pinkvilla, this film will be based on the popular Punjabi drama Jis Lahore Nai Dekhya O Jamyai Nai. The book is written by Asghar Wajahat. This incident took place around the partition of India and Pakistan in 1947.