राज्य के पूर्व गृह सचिव और मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ईडी कार्यालय पहुंचे है. यहां ईडी के अधिकारी उनसे कई मुद्दों को लेकर पूछताछ करेंगे. हालांकि, ईडी कार्यालय आते समय उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत नहीं की लेकिन उम्मीद जतायी जा रही है पूछताछ से निकलकर वो मीडिया से रूबरू हो सकते है और पूछताछ से संबंधित जानकारी साझा कर सकते है. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उन्हें पहले ही समन भेजा गया था और पूछताछ के लिए बुलाया था. बता दें कि पूर्व गृह सचिव राजीव अरुण एक्का से ईडी के अधिकारी मनी लांड्रिंग केस में उनसे कई सवाल पूछ सकती है. साथ ही विशाल चौधरी के दफ्तर में बैठकर कथित तौर पर सरकारी फाइलें निबटाने का वीडियो वायरल होने के मामले में उनसे पूछताछ किये जाने की संभावना है.
Former State Home Secretary and former Principal Secretary to the Chief Minister, Rajeev Arun Ekka has reached the ED office. Here ED officials will interrogate him on many issues. However, he did not talk to the media personnel while coming to the ED office, but it is expected that after coming out of the interrogation, he can interact with the media and share information related to the interrogation. Please inform that summons had already been sent to him by the Enforcement Directorate and called for questioning. Let us tell you that ED officials can ask former Home Secretary Rajeev Arun Ekka many questions in the money laundering case. Along with this, Vishal Chowdhary is likely to be questioned in connection with the viral video of him allegedly settling government files while sitting in his office.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए