Winter Special Til Ki Kheer: अगर आप मीठा खाने के शौकीन हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है जब घर में कोई मीठा आइटम न हो. ऐसे में हम आपके लिए तिल के खीर की रेसिपी लेकर आए हैं. ठंड के मौसम में इसे खाना बहुत ही फायदेमंद होता है. तिल के खीर खाने से शरीर में गर्माहट आती है. ध्यान रहे कि गर्मी के मौसम में इस खीर को ज्यादा मत खाएं. तिल की खीर न सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि यह शरीर के लिए पौष्टिक भी होती है. इस ठंडी में आप तिल के खीर को जरूर ट्राई करके देखें. तो फिर देरी किस बात की है. चलिए आज आपको इसकी रेसिपी बताते हैं.
तिल की खीर बनाने की सामग्री
- फुल क्रीम दूध – 1 1/2 लीटर
- खजूर गुड़ – 1/2 कप
- फ्लेक्ड बादाम – 1/2 कप
- कंडेंस्ड मिल्क – 1/2 कप
- तिल – 1 कप
- मिक्स ड्राई फ्रूट्स – 1 कप
- भुने हुए काजू – 1 मुट्ठी
इसे भी पढ़ें: Coconut Rabri Recipe: डेजर्ट में चाहिए कुछ टेस्टी और यूनिक, तो ट्राई करें स्वादिष्ट कोकोनट रबड़ी
तिल की खीर बनाने का तरीका
- तिल की खीर बनाने के लिए एक बर्तन में दूध डालें और लगातार चलाते रहें.
- फिर एक दूसरा पैन लें और तिल को सूखा भून कर एक प्लेट में निकाल लें.
- अब आप उसी कड़ाही में थोड़ा घी डालें और सूखे मेवे को हल्का सुनहरा होने तक टॉस करें.
- दूध कम होने लगे तो आंच को कम कर दें और इसमें तिल, कंडेंस्ड मिल्क, ड्राई फ्रूट्स के साथ डाल दें.
- अब आप इसे 10 मिनट तक अच्छी तरह उबाल लें.
- अगर जरूरत हो तो आप गुड़ या कंडेंस्ड मिल्क की मात्रा को कम करके मिठास को एडजस्ट कर सकते हैं.
- अब आप आंच बंद कर दें और इसमें खजूर, गुड़ और सूखे मेवे डालकर अच्छी तरह मिला लें.
- अब आप इसे गरमागरम सर्व कर दें.
इसे भी पढ़ें: Gajar Ki Mithai: ठंड में स्वाद और सेहत का मजा देंगे गाजर की मिठाई, फटाफट नोट कर लें रेसिपी
इसे भी पढ़ें: Shahi Tukda Recipe: स्वाद का खजाना शाही टुकड़ा खाने वाले बार-बार करेंगे डिमांड, घर पर यूं करें तैयार

