धनबाद, प्रतीक पोपट : धनबाद जिले में ड्रिंक एंड ड्राइव का मामला सामने आया है. शराब पीकर गाड़ी चलाना खुद की जान जाने का रिस्क होता है और दूसरे लोग भी हादसे का शिकार हो सकते हैं. ताजा मामला धनबाद जिले का है. दरअसल, देर रात ऑटो ड्राइवर नशे की धुत में ऑटो चला रहा था. इसी दौरान सीआईएमएफआर गेट के पास गड्ढे में ऑटो पलट गया. जिससे ड्राइवर को चोटें भी लगी है. इधर, लोगों का कहना था कि ड्राइवर शराब की नशे में था. इससे पहले वो कई लोगों को धक्का मार कर भाग रहा था.
A case of drink and drive has come to the fore in Dhanbad district. Drunk driving is a risk to one's own life and other people can also become victims of an accident. The latest case is of Dhanbad district. Actually, late night the auto driver was driving the auto under the influence of drunk. Meanwhile, the auto overturned in the pit near the CIMFR gate. Due to which the driver also got injured. Here, people said that the driver was drunk. Earlier, he was running away after pushing many people.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए