Prabhat Khabar Samvad: वर्ष 2024 के लोकसभा और झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर सवाल खड़े कर दिये हैं. झारखंड की राजधानी रांची में प्रभात खबर संवाद में दीपांक भट्टाचार्य से सवाल किया गया कि बंगाल के स्टेट टॉपर ने वामपंथ का झंडा क्यों थाम लिया, तो उन्होंने उसके पीछे की कहानी बतायी. दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया कि उनकी डिग्री एक साल तक होल्ड कर दी गयी थी. लेकिन, उनके पास उनकी शिक्षा की डिग्री है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह उनकी डिग्री नहीं है, जिसे वो कभी नहीं दिखाते. कोई भी मांगेगा, तो वह (दीपांकर भट्टाचार्य) अपनी डिग्री दिखाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक आदर्श के बारे में भी बात की. दीपांकर भट्टाचार्य ने प्रभात खबर संवाद में वामपंथी एकता में दरार समेत अन्य कई मुद्दों पर भी खुलकर अपने विचार रखे. आप भी देखें ये वीडियो...
Before the 2024 Lok Sabha and Jharkhand Assembly elections, CPI-ML General Secretary Dipankar Bhattacharya has indirectly raised questions on Prime Minister Narendra Modi's degree. Deepank Bhattacharya was asked in the Prabhat Khabar dialogue in Jharkhand's capital Ranchi that why the state topper of Bengal held the flag of the Left, he told the story behind it. Dipankar Bhattacharya told that his degree was put on hold for a year. But, they have their education degree. He does not have a degree like Prime Minister Narendra Modi, which he never shows. If anyone asks, he (Dipankar Bhattacharya) is ready to show his degree. He also talked about his political ideal. Dipankar Bhattacharya openly expressed his views on many other issues including rift in leftist unity in Prabhat Khabar Samvad. You also watch this video...
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए