Chhath Puja 2023 Kharna: छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान कार्तिक शुक्ल चतुर्थी 17 नवंबर दिन शुक्रवार को नहाय-खाय से शुरू हो गया है. आज कार्तिक शुक्ल पंचमी को छठ महापर्व का दूसरा दिन है. यह तन और मन के शुद्धीकरण के संकल्प का बड़ा दिन है. आज शनिवार 18 नवंबर को लोहंडा (खरना) में व्रती पूरे दिन का उपवास कर शाम में भगवान भास्कर की पूजा कर प्रसाद ग्रहण करेंगे. गुड़ से बनी खीर और रोटी का प्रसाद ग्रहण करेंगी. इसके साथ ही 36 घंटे का व्रत आरंभ हो जायेगा, जो कि 20 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रती पारण करेंगी.
The four-day ritual of Chhath has started with Nahay-Khay on Friday, 17th November, Kartik Shukla Chaturthi. Today is the second day of Chhath festival on Kartik Shukla Panchami. This is a big day of resolution for purification of body and mind. Today, on Saturday, 18th November, in Lohanda (Kharna), the devotees will fast for the whole day and will worship Lord Bhaskar in the evening and take Prasad. Will accept the prasad of kheer made of jaggery and roti. With this, the 36-hour fast will begin, which will end on November 20 after offering Arghya to the rising sun.