बेरमो, बोकारो-बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) में झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो कोयलांचल की बेटी अंकिता चौधरी ने परचम लहराया है. बैदकारो पूर्वी पंचायत के चलकरी कॉलोनी निवासी शिक्षक विनोद चौधरी की इकलौती बेटी अंकिता चौधरी ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्हें बिहार प्रशासनिक सेवा मिला है. आपको बता दें कि अंकिता चौधरी बिहार के सुल्तानगंज में बीपीएम के पद पर कार्य कर चुकी हैं. शनिवार शाम को जैसे ही 67वीं बीपीएससी का रिजल्ट घोषित हुआ, तो अंकिता के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई. उनके चलकरी कॉलोनी स्थित आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. अंकिता के बड़े चाचा मनोज चौधरी सीसीएल की कारो परियोजना में कार्यरत हैं, वही अंकिता की मां सुचिता चौधरी गृहिणी हैं. अंकिता के दादा स्व भेषधारी चौधरी क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति थे. उनके चाचा ललन चौधरी, विजय चौधरी सहित पूरे परिजन काफी खुश हैं. अंकिता का गृह जिला बिहार के खगड़िया जिले में परबता थाना के नयागांव में है.
Prabhat Khabar App :
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए