PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में हो रहे वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में कहा कि उनका लक्ष्य भारत को वैश्विक विकास का इंजन बनाना है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि देश जल्द ही दुनिया की आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरेगा. वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के 20 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने 20 साल पहले वाइब्रेंट गुजरात के छोटे-छोटे बीज बोए थे और आज यह एक बड़े पेड़ के रूप में विकसित हो गया है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने राज्य को भारत का विकास इंजन बनाने के लिए वाइब्रेंट गुजरात का आयोजन किया. 2014 के बाद हमारा लक्ष्य भारत को वैश्विक वृद्धि का इंजन बनाना है.
Prime Minister Narendra Modi said in the Vibrant Gujarat Summit being held in Gujarat that his aim is to make India an engine of global development. He also claimed that the country will soon emerge as an economic superpower of the world. At an event organized to mark 20 years of the Vibrant Gujarat Summit, PM Modi said that he had sown small seeds of Vibrant Gujarat 20 years ago and today it has grown into a big tree.