20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: दूल्हा हुआ फरार, दुल्हन सजधज कर करती रही इंतजार, जानें पूरा मामला

UP News: यूपी के संभल जिले में सजधज कर दुल्हन बारात का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा घोड़ी चढ़ने से पहले ही फरार हो गया. जानें, क्या है पूरा मामला...

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक हैरान कर देने वाला वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक की बारात जाने वाली थी. दुल्हन भी सजधज करघर में बैठी दुल्हन, दूल्हे का इंतजार करती रही, जबकि दूल्हा घोड़ी चढ़ने से पहले ही फरार हो गया. बाराती काफी देर तक दूल्हे का इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं पहुंचा. वहीं , वधू पक्ष के लोगों को जब दूल्हे के फरार होने की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

मामला सरायतरीन के मोहल्ला कोटला का है. यहां की रहने वाली महिला ने अपनी बेटी की शादी सदर कोतवाली क्षेत्र के सैफ खां सराय के रहने वाले युवक से तय की थी. शुक्रवार को बारात आनी थी, लेकिन दूल्हा ससुराल जाने की बजाय घर छोड़कर फरार हो गया. दुल्हन, दूल्हे के इंतजार में सजी बैठी ही रही.

Also Read: UP News: बरेली पुलिस का अजब कारनामा, दुष्कर्म की जगह छेड़छाड़ में दर्ज किया मामला, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

कई घंटे तक दूल्हे को खोजा गया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. बाद में जानकारी हुई कि दूल्हा दहेज में बाइक और दो लाख रुपए की मांग कर रहा है. दुल्हन की मां ने जब इस पर अपनी असमर्थता जतायी तो दूल्हा बारात लेकर ही नहीं पहुंचा.

Also Read: UP News: गोरखपुर में अब पाइपलाइन से घरों तक होगी रसोई गैस की आपूर्ति, सीएम योगी करेंगे शुभारंभ

बारात के न पहुंचने से एक तरफ जहां बारातियों के लिए घर में बनाए गए पकवान धरे के धरे रह गए, वहीं दूसरी तरफ, दुल्हान भी सजधज कर बैठी रही. दुल्हन की मां ने आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने घटना के दूसरे दिन भी कोई कार्रवाई नहीं की

थाना प्रभारी राजेश सिंह सोलंकी का कहना है कि अभी दोनों पक्षों में बात चल रही है. लड़की पक्ष कहेगा तो कार्रवाई होगी.

Also Read: UP: जल समाधि की चेतावनी देने वाले संत परमहंस दास हाउस अरेस्ट, अयोध्या में आश्रम के बाहर पुलिस की तैनाती

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel