15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: बरेली पुलिस का अजब कारनामा, दुष्कर्म की जगह छेड़छाड़ में दर्ज किया मामला, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

UP News: बरेली में एक छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने दुष्कर्म की जगह छेड़छाड़ में मामला दर्ज किया है.

UP News: उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस का अजब कारनामा सामने आया है. यहां के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया, लेकिन पुलिस ने दुष्कर्म की जगह छेड़खानी में मामला दर्ज किया. इस पर पीड़िता के परिजन आक्रोशित हो उठे और थाने में जमकर हंगामा किया. पीड़ित छात्रा स्नातक कर रही है.

क्या है पूरा मामला

छात्रा के परिजनों ने बताया कि शनिवार को उसकी मां मथुरा गई थी जबकि छोटा भाई सामान लेने बाजार गया था. शाम को छात्रा घर पर ताला लगा कर थोड़ी दूर पर स्थित नानी के घर जा रही थी तभी करण नामक युवक ने अपने भांजे राज गिल व दो अन्य की मदद से बीच रास्ते में ही उसे पकड़ लिया. इसके बाद अपने घर ले जाकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया.

Also Read: UP News: आजम खान पर कसा शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने सीतापुर जेल में कई घंटे तक की पूछताछ

छात्रा का भाई जब बाजार से वापस आया तो घर में ताला लगा देख वह नानी के घर जाने लगा. इसी दौरान करण के घर के बाहर खड़े एक युवक ने उसे देख घटना की पूरी जानकारी दी, जिसके बाद आरोपियों ने छात्रा को छोड़ दिया. पीड़ित छात्रा ने नानी के घर पहुंच कर उन्हें पूरी आपबीती बतायी.

Also Read: UP News: बैरिकेड्स तोड़कर नोएडा अथॉरिटी ऑफिस पहुंचे सैकड़ों किसान, इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

जब पीड़ित छात्रा की मां मथुरा से वापस लौटी तो शनिवार रात को आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. इससे आक्रोशित छात्रा के परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने थाना सुभाष नगर में हंगामा किया, जिससे मजबूर होकर रविवार को पुलिस ने छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने सोमवार को छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा.

मामले की जांच की जा रही है. छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी, बरेली
Also Read: UP News: BJP नेता ने कहा- सरकार उसी की चलती है, जिसके जूते में दम होता है, सपा बोली- जैसा CM, वैसा कार्यकर्ता

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel