10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Board Exam: परीक्षा से पहले 22 मार्च को होगी अहम बैठक, नकल माफियाओं पर रहेगी खुफिया एजेंसियों की नजर

UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होने जा रही हैं. परीक्षा से पहले 22 मार्च को प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में बैठक बुलाई जा सकती है.

UP Board Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होने जा रही हैं. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए प्रशासन ने सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा से पहले 22 मार्च को प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में बैठक बुलाई जाएगी.

बड़े स्तर पर कार्रवाई को लेकर दिशा निर्देश

जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे. परीक्षा में नकल माफियाओं पर लगाम कसने और बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए बड़े स्तर पर कार्रवाई को लेकर दिशा निर्देश दिए जाएंगे. इस बार सभी परीक्षा केंद्रों को वेबकास्टिंग के जरिये जिला और प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा. यहां बैठे शिक्षा और प्रशासनिक अधिकारी हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे.

Also Read: UP Board Exam 2022: होली के अवकाश में अटके छात्रों के प्रवेश पत्र, इस डेट से बंटने की उम्मीद
नकल माफियाओं पर रासुका के तहत होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल (UP 10th Board Exam) और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा (UP 12th Board Exam) में संगठित रूप से नकल कराने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई होगी. वहीं पहली बार कक्ष निरीक्षकों व अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी सॉफ्टवेयर के माध्यम से लगाई जाएगी.इसके साथ ही नकल माफियाओं पर खुफिया एजेंसियों की भी नजर रहेगी.

8 हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

यूपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 27.8 लाख और यूपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 23.9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस बीच, बोर्ड ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल या कक्षा 10वीं और यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट या कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 8,373 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. सभी उम्मीदवार परीक्षा केंद्र की सूची देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं

10वीं क्लास का कौन-सा पेपर कब होगा

  • हिंदी – 24 मार्च

  • होम साइंस – 26 मार्च

  • पेंटिंग आर्ट – 28 मार्च

  • कंप्यूटर – 30 मार्च

  • अंग्रेजी – 1 अप्रैल

  • सोशल साइंस – 4 अप्रैल

  • साइंस – 6 अप्रैल

  • संस्कृत – 8 अप्रैल

  • गणित – 11 अप्रैल

12वीं क्लास का कौन-सा पेपर कब होगा

  • हिंदी – 24 मार्च

  • भूगोल – 26 मार्च

  • होम साइंस- 28 मार्च

  • पेंटिंग आर्ट – 30 मार्च

  • इकनॉमिक्स – 1 अप्रैल

  • कंप्यूटर – 4 अप्रैल

  • अंग्रेजी – 6 अप्रैल

  • केमिस्ट्री/हिस्ट्री – 8 अप्रैल

  • फिजिकल एजुकेशन – 11 अप्रैल

  • मैथ/बॉयोलॉजी – 13 अप्रैल

  • फिजिक्स – 15 अप्रैल

  • सोशियोलॉजी – 18 अप्रैल

  • संस्कृत – 19 अप्रैल

  • सिटिजन/सिविक्स – 20 अप्रैल

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel