10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ई-श्रम कार्ड धारकों को होगा दो लाख रुपए का फायदा, जल्द चेक करें अपनी पात्रता

e shram card benefits: ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड लोगों के बैंक खाते में हर महीने पैसे के अलावा 2 लाख रुपए का एक्सीडेंट बीमा कवर भी मिलेगा.

e shram card benefits: कोरोना काल में आर्थिक मंदी से जूझ रहे श्रमिक वर्ग के नागरिकों के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय की ई-श्रम योजना (e-Shram Card) काफी मददगार साबित हो रही है. इस योजना के तहत सरकार ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड लोगों के बैंक खाते में न सिर्फ हर महीने पैसे भेज रही है, बल्कि पोर्टल पर रजिस्टर्ड लोगों को 2 लाख रुपए का एक्सीडेंट बीमा कवर भी मिलेगा.

ई-श्रम कार्ड धारकों को मिलेगा दो लाख रुपए का बीमा

अगर कोई मजदूर श्रम करते समय किसी हादसे की चपेट में आ जाता है या शारीरिक रूप से विकलांग हो जाता है, तब ऐसी स्थिति में सरकार आर्थिक मदद के रूप में 2 लाख रुपए देती है. यह योजना सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है. जोकि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक हैं. इस श्रेणी में वही लोग आते हैं जोकि ईएसआईसी (ESIC) या ईपीएफओ (EPFO) के तहत कर्मचारी हैं

ई-श्रम कार्ड अप्लाई करने के लिए पात्रता

ई-श्रम कार्ड (e-Shram Card) की पात्रता के लिए जो लोग हैं, उनके कार्य ये रहे. जैसे की सफाई कर्मचारी, गार्ड, ब्यूटी पार्लर वर्कर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डिंग वर्कर, मजदूर, ईंट भट्ठा मजदूर, मछुआरा, रिक्शा चालक, कुली, ठेला लगाने वाला, चाय वाला, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, खदान मजदूर, मूर्तिकार, पंचर बनाने वाला, दुकान के क्लर्क, सेल्समैन, हेल्पर, ऑटो ड्राइवर, ड्राइवर, डेयरी वाले, पेपर हॉकर, नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी आदि लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बिजली बिल या फिर राशन कार्ड और एक्टिव मोबाइल नंबर की जरूरत होती है. इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएं. यहां स्क्रीन पर आपको ‘Register on eSHRAM’पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना फोन नंबर डालें (आधार से जुड़ा) और फिर कैप्चा कोड डालें, फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें. इसके बाद, ई-श्रमिक पोर्टल पर आपका रजिस्ट्रशेन पूरा हो जाएगा.

Posted by Sohit Kumar

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel