23.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पेपर लीक मामले में एक्शन में CM योगी, दोषियों पर NSA के तहत कार्रवाई के निर्देश, बलिया के DIOS सस्पेंड

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड की 12वीं क्लास के एग्जाम से पहले अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है. जिसके चलते 24 जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा रद्द करा दी गई है. पेपर लीक मामले में CM योगी आदित्यनाथ ने NSA के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

UP Board Exam Paper Leak: यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो चुकी हैं. इस बीच लगातार नकल माफिया पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में आज यानी 30 मार्च को यूपी बोर्ड की दूसरी पाली में 12th की अंग्रेजी की परीक्षा होनी थी, लेकिन इससे पहले पेपर लीक की वजह से 24 जिलों में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द करा दी गई है. इस संबंध में अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोषियों पर NSA के तहत कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं.

बलिया के DIOS को सस्पेंड

यूपी बोर्ड की 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा का पेपर लीक मामले में प्रशासन एक्शन के मोड में आ गया है. एक तरफ जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं, वहीं दूसरी ओर मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सौंप दी गई है. इसके अलावा ACS होम अवनीश अवस्थी ने बलिया के डीएम और एसपी से पेपर लीक मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. साथ ही बड़ी कार्रवाई करते हुए बलिया के DIOS बृजेश मिश्र को सस्पेंड कर दिया गया है.

अखिलेश यादव ने योगी सरकार का किया घेराव

अंग्रेजी परीक्षा के पेपर लीक मामले में विपक्ष ने भी योगी सरकार का घेराव शुरू कर दिया है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, पेपर उप्र भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है. युवा कह रहे हैं कि रोज़गार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है. भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफ़ियाओं पर दिखाने के लिए सही, काग़ज का ही बुलडोज़र चलवा दे.

Also Read: UP Board Exam: 29 मार्च को 77 हजार से अधिक छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, बोर्ड के प्रयासों का नहीं दिखा असर 24 जिलों में रद्द हुई बोर्ड परीक्षा

जिन जिलों में परीक्षा रद्द हुई हैं, उनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुरी, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, शामली और एटा शामिल हैं.

वाराणसी में परीक्षा देने पहुंचा छात्र हुए निराश

बलिया में इंग्लिश का पेपर लीक होने के चलते यूपी के 24 जिलों में इंटर के इंग्लिश की परीक्षा रद्द कर दी गई है. वाराणसी में भी पेपर कैंसिल कर दिया गया है. वाराणसी के अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आए छात्रों में निराशा होकर वापस लौटना पड़ा. बातचीत करने पर छात्रा सीमा ने कहा कि जब हम सेंटर पर आए तो पता चला की आज होने वाला इंग्लिश का पेपर रद्द कर दिया गया है. इस बात की जानकारी लगने पर हमे काफी दुख हुआ. हमारी तैयारी पूरी थी. वहीं रोशनी विश्वकर्मा ने बताया की हम तैयारी करके आए थे सेंटर पर आने पर पता चला की परीक्षा लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई है.

छात्रों ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

अलीगढ़ में भी परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा का पेपर रद्द कर दिया गया है. जब परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, तो एंट्री से पहले ही पेपर रद्द होने की सूचना दी गई. अलीगढ़ शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि रद्द हुए पेपर की नई तारीख आने पर परीक्षार्थियों को विभिन्न माध्यमों से सूचित किया जाएगा. इंटर अंग्रेजी की परीक्षा देने आई छात्रा दिव्या शर्मा ने बताया कि तैयारी पूरी थी, लेकिन अचानक पेपर रद्द होने से दुख हुआ. छात्रा गौरी कश्यप ने कहा कि पेपर लीक करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

इस सीरीज के पेपर हुए लीक

इस पूरे प्रकरण में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति विनय कुमार के मुताबिक, बलिया जिले में 30 मार्च 2022 बुधवार को दूसरी पाली की 12 की परीक्षा का इंग्लिश का पेपर लीक हो गया है. बलिया में इंग्लिश के पेपर की सीरीज 316 -ईडी और 316 ईआई के प्रश्न पत्र लीक हुआ है. ऐसे में 24 जिलों में जहां भी इस सीरीज के प्रश्न पत्र के पेपर गए थे. वहां पेपर रद्द कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें