38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : ईडेन गार्डेन में खेला जा रहा था वर्ल्डकप का मैच, अचानक बैरिकेड पार कर मैदान में घुसा युवक गिरफ्तार

मैदान थाने की पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट, अदालत ने तीन दिनों के लिए जेल हिरासत में भेजा. प्राथमिक पूछताछ में खुलासा. पेशे से यू-ट्यूबर है युवक. मैच में शतक बनाने वाले डेविड मिलर संग लेने जा रहा था सेल्फी.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : क्रिकेट विश्वकप 2023 में कोलकाता के ईडेन गार्डेन (Eden Garden) क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल मैच जारी रहने के दौरान मैदान में घुसकर खिलाड़ी के पास पहुंचने की कोशिश के आरोप में मैदान थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम वशीम राजा (26) बताया गया है, वह उत्तर दिनाजपुर के बाजितपुर का निवासी बताया गया है. इस घटना के बाद मैदान थाने की पुलिस ने पुलिस को काम में बाधा देने एवं आपराधिक वारदात को अंजाम देने की कोशिश की धारा के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को तीन दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.


क्या है मामला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को ईडेन गार्डेन मैदान में दोनों देश के खिलाड़ियों के बीच मैच खेला जा रहा था, रात करीब 9.45 बजे जब मैच निर्णायक मोड़ पर अंतिम चरण में थी, इसी समय अचानक डी ब्लॉक में एक युवक दर्शकों एवं खिलाड़ियों के बीच मैदान में बने लोहे के तार से बनाये गये बैरिकेड को पार कर मैदान में पहुंचकर खिलाड़ी के पास जाने के लिए दौड़ लगाने लगा. तभी वहां सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. वह खिलाड़ी के पास पहुंचने में असफल रहा. उसे पुलिसकर्मी पकड़कर मैदान के बाहर ले गये. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: छठ पर्व के दौरान कोलकाता में हैं लालू यादव व तेजस्वी, ममता बनर्जी से भी होगी मुलाकात! जानिए टूर की वजह..
मैच में शतक लगानेवाले खिलाड़ी डेविड मिलर संग लेना चाहता था सेल्फी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी ने ऐसी हरकत क्यों की, इस सवाल पर गिरफ्तार आरोपी वशीम राजा ने बताया कि वह पेशे से यू-ट्यूबर है. यू-ट्यूब पर अपने चैनल के लिए वह कुछ ऐसा अनोखा हैरतअंगेज कारनामा करना चाहता था, जिसे देख सभी लोग हैरान हो जाये. इसी के कारण उसने मैच चलने के दौरान मैदान में हैरतअंगेज तरीके से प्रवेश कर दक्षिण अफ्रिका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी डेविड मिलर तक पहुंचने की कोशिश की. हालांकि इसमें वह सफल नहीं हो सका और पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. इस घटना को लेकर कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) मुरलीधर शर्मा ने कहा कि, इस घटना के कारण मैच चलने में कोई बाधा नहीं आयी. युवक के इस करतूत के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल वह अदालत के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में हैं.

Also Read: अभिषेक बनर्जी ने कहा, कोयला मामले में नहीं साबित कर सके कुछ, इसलिए शिक्षक भर्ती मामले में भेज रहे है समन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें