15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: नौसेना के पूर्व जवान के घर से हेरोइन बनाने के कारखाने का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

गिरफ्तार गुलाम मुर्शेद पांच वर्ष पहले ही नौसेना से रिटायर हुआ था. वह खेती के साथ ही अपने घर में ही हीरोइन बनाने का कारखाना तैयार किया था. बताया जा रहा है कि पूरे राज्य में उसका कारोबार फैला हुआ था.

पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान से नौसेना के पूर्व जवान के घर से प्रतिबंधित मादक प्रदार्थ हेरोइन बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया गया. जिले के कटवा थाना अंतर्गत रजुआ ग्राम में शुक्रवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर स्थानिय पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने छापामारी अभियान चलाया.

Also Read: Presidential Eelection: पश्चिम बंगाल में पोस्टर वॉर, भाजपा ने CM ममता बनर्जी को बताया आदिवासी विरोधी

पूर्व जवान के घर से भारी मात्रा में हीरोइन जब्त

एसटीएफ ने नौसेना के पूर्व जवान के घर से हेरोइन बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में हीरोइन जब्त किया.

पूर्व जवान सहित चार लोग गिरफ्तार

एसटीएफ की टीम ने इस मामले में पूर्व नौसेना के जवान मोहम्मद गुलाम मुर्शेद समेत उसके तीन साथी अंगुर अली, मीनारुल शेख और मिथुन शेख को गिरफ्तार किया. मिथुन का घर कटवा के आलमपुर में है. बाकी दो नदिया जिले के रहने वाले हैं.

नौसेना से रिटायर होने के बाद पूर्व जवान ने घर पर तैयार किया था हीरोइन का कारखाना

गिरफ्तार गुलाम मुर्शेद पांच वर्ष पहले ही नौसेना से रिटायर हुआ था. वह खेती के साथ ही अपने घर में ही हीरोइन बनाने का कारखाना तैयार किया था. बताया जा रहा है कि पूरे राज्य में उसका कारोबार फैला हुआ था.

एसटीएफ की टीम ने ऐसे पूर्व जवान सहित अन्य को दबोचा

पुलिस ने बताया कि गुलाम मुर्शेद जिले के कटवा के सुदूर गांव रजुआ में रहता था. यहां वह अपने आलीशान मकान के भीतर हीरोइन बनाने का कारोबार चला रहा था. एसटीएफ की टीम को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी. उसके बाद शुक्रवार देर रात कटवा थाने की पुलिस के साथ गुलाम मुर्शेद के घर पर संयुक्त अभियान चलाया गया. भारी मात्रा में मॉर्फिन (जिससे प्रयोगशाला में हेरोइन बनाई गई थी) और नकदी बरामद की गई है. एसटीएफ के मुताबिक गुलाम मुर्शेद लंबे समय से हेरोइन के धंधे से जुड़ा है. हाल ही में लाखों रुपये का भुगतान किया और हेरोइन बनाने में कुशल दो लोगों को रजुआ गांव में अपने घर लेकर आया था. घर पर ही दो कारीगर मॉर्फिन से हेरोइन बनाते थे. उसके बाद जिले के बाहर अलग-अलग जगहों पर बेचा जाता था.

पूर्व जवान समेत सभी आरोपियों से एसटीएफ की टीम कर रही पूछताछ

एसटीएफ गिरफ्तार गुलाम मुर्शेद समेत चारों आरोपियों से पूछताछ कर ही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि लैब में बनी हेरोइन कहां और किसको बेची जाती थी. कच्चा माल कहां से आता था. हेरोइन बनाने वाले कहां से आए थे ?

गांव में हड़कंप

इस घटना के प्रकाश में आने के बाद से स्थानीय ग्रामीणों में हड़कंप है. गांव के लोगों को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि उनके गांव में हेरोइन बनाने की फैक्ट्री चल रही है. जो गांव वाले आज तक एक पूर्व नौसैनिक जवान गुलाम मुर्शेद को सम्मान की दृष्टि से देखते थे आज उक्त ग्रामीणों की निगाह में वह सम्मान चला गया है.

मुकेश तिवारी की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें