बिन्नागुड़ी : नागराकाटा विधानसभा क्षेत्र के चामूर्ची व बानरहाट दो नंबर ग्राम पंचायत के कुल 49 निर्वाचन बूथ को लेकर आज शाम को बानरहाट तरुण संघ सभागृह में चुनावी प्रस्तुति सभा का आयोजन किया गया. सभा में बानरहाट दो नंबर ग्राम पंचायत व चामूर्ची ग्राम पंचायत इलाके के तृणमूल कांग्रेस के बूथ एवं अंचल स्तर के सभापति, सह सभापति, विभिन्न शाखा संगठन के अध्यक्ष श्रमिक नेता व कार्यकर्तागण उपस्थित थे.
इस सभा में नागराकाटा विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी जोसेफ मुंडा भी उपस्थित थे. सभा में बानरहाट ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के सभापति नयन दत्ता ने बताया, हम लोग संगठन की ओर से प्रचार व प्रसार में किसी प्रकार की कमी नहीं रख रहे हैं. प्रतिदिन ही तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से मिलते हुए मां माटी मानुष सरकार के पक्ष में वोट देने का अनुरोध ही रख रहे हैं.
लोगों से हमें काफी सकारात्मक समर्थन भी प्राप्त हो रहा है. आज की सभा में कार्यकर्ताओं को प्रचार प्रसार के ऊपर विशेष जोर देने व पार्टी हाईकमान से आए हुए निर्देश को पालन किये जाने को लेकर ही सभा बुलायी गयी है. तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी जोसेफ मुंडा ने बताया उन्हें अपनी जीत पर पूरी तरह से भरोसा है. लोगों से जगह जगह पहुंच कर जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से मिलजुल रहे हैं.
वोट को लेकर जिस तरह से वह लोगों से प्रतिदिन मिल रहे हैं. विधायक बनने के बाद भी वह अपने इस कर्मसूची को जारी रखेंगे. आज की इस सभा में सभा में ब्लॉक सभापति नयन दत्ता, जिला सचिव राजू गुरुंग, ब्लॉक सहसभापति सुजु क्षेत्री, सागर गुरुंग, ब्लॉक यूथ सभापति विमल महाली, ब्लॉक एसटी एससी ओबीसी सेल के सभापति जाफर हुसैन मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Posted By – Aditi Singh

