18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO : धनबाद में वेडिंग थीम पर आयोजित होगा सावन सेलिब्रेशन

प्रेस वार्ता में संबोधित करते हुए रीता चावड़ा ने बताया धनबाद क्लब का यह कार्यक्रम महिलाओं के द्वारा महिलाओं के लिए ही है. इस पूरे प्ले में स्टेज में 57 किरदार होंगे जो अपनी अपनी भूमिका निभाएंगे.

धनबाद : शुक्रवार को धनबाद क्लब में कल होने वाले सावन सेलिब्रेशन के कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता में उपस्थित क्लब के सचिव संजीव बीओत्रा, वरीय उपाध्यक्ष वाई एन. नरूला, चेतन गोएनका, विकास शर्मा, रीता चावड़ा, पूनम कुमार एवं गुरदीप कौर संधु ने इस वर्ष क्लब का सावन के सामान्य थीम से अलग हटके आयोजित होने वाले सावन सेलिब्रेशन की विस्तृत जानकारी दी. संजीव बीओत्रा ने बताया कि धनबाद क्लब हर वर्ष चार पांच बड़े कार्यक्रम में प्रस्तुत करता है. उन्हीं बड़े कार्यक्रमों में से एक इस बार का सावन सेलिब्रेशन है, जो वेडिंग थीम पर आधारित है. वेडिंग थीम पर एक बहुत ही आकर्षक संगीतमय प्ले की प्रस्तुति की जाएगी, जिसमें विवाह के दृश्यों को जीवंत किया जाएगा.

इस प्ले में लड़का पंजाबी, लड़की बंगाली तथा विवाह के अन्य किरदार भारत के अलग-अलग प्रांत के होंगे. इस प्रस्तुति में दूल्हा दुल्हन कब मिले, कहां मिले, शादी कैसे तई हुई और उनकी शादी के रोचक दृश्य के अलावा, मेहंदी रस्म,हल्दी रसम और लेडिस संगीत की भी शानदार एवं मनभावन प्रस्तुति की जाएगी. इसके प्रतिभागी धनबाद क्लब के ही सारे सदस्य एवं परिजन के द्वारा प्रस्तुति को इस सावन सेलिब्रेशन में दिखाया जाएगा.

प्रेस वार्ता में संबोधित करते हुए रीता चावड़ा ने बताया धनबाद क्लब का यह कार्यक्रम महिलाओं के द्वारा महिलाओं के लिए ही है. इस पूरे प्ले में स्टेज में 57 किरदार होंगे जो अपनी अपनी भूमिका निभाएंगे. इसमें धनबाद क्लब की महिला सदस्याओं एवं क्लब के बच्चों के द्वारा पिछले 2 महीनों से तैयारियां चल रही थी एवं 8 दिन से लगातार प्रैक्टिस चल रही है. इसमें कोलकाता से आये कोरियोग्राफ़र, मेक अप मैन, कॉस्टयूम डिज़ाइनर तथा बैक प्ले में अन्य जरूरी चीजों का सहयोग प्रदान कर रही है.

शुक्रवार की शाम मेहंदी की रसम तथा लेडीज संगीत का आयोजन किया गया था. साथ ही क्लब की महिलाओं एवं बच्चों का छोटा सा सेलिब्रेशन भी है. धनबाद क्लब की इस प्रतिक्षित नई ‘सावन सेलिब्रेशन’ प्रस्तुति में क्लब के सदस्यों का प्रवेश बिल्कुल नि:शुल्क है तथा इस आकर्षक और मनोरंजक कार्यक्रम के लिए अतिथियों के लिए शगुन के तौर पर 250 रुपयो का शुल्क रखा गया है.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel