22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरुण धवन ने Jug Jugg Jeeyo का हुक स्टेप किया रिवील, लाइव सेशन के दौरान ऐसे थिरके एक्टर, VIDEO

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते है. एक्टर ने अब लाइव सेशन के दौरान अपनी आगामी फिल्म 'जुग जुग जीयो' के गाने का लुक स्टेप रिवील कर दिया.

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी दमदार एक्टिंग और कूल स्वभाव के लिए जाने जाते है. एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है. वह अपने फैंस के लिए डे-टू-डे लाइफ की झलकियां शेयर करते है. जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश होते है. इन-दिनों एक्टर अपनी आगामी फिल्म ‘जुग जुग जियो‘ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है. इस फिल्म में एक्टर पहली बार कियारा आडवाणी के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. फैंस इसकी रिलीज के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है.

वरुण धवन ने रिवील किया जुग जुग जियो का हुक स्टेप

वरुण धवन ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने फैंस के साथ दिल खोलकर बातचीत की. उन्होंने अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर एक लाइव सत्र किया. सत्र के दौरान, अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ के बारे में कुछ बात की और जोश-जोश में आकर फिल्म के एक गाने का हुक स्टेप भी किया. एक्टर को ‘जुग जुग जियो’ के थीम सॉन्ग पर बीट के साथ नाचते हुए देखा गया.

https://twitter.com/varundvnswife/status/1522217947380416518
फिल्म के लिए फैंस एक्साइटेड

फैंस उनका ये सिंगनेचर स्टेप देखकर अंदाजा लगा रहे हैं कि ये फिल्म के गाने का स्टेप ही है. एक यूजर ने लिखा, ”वरुण धवण और रणवीर सिंह की एनर्जी को कोई मैच नहीं कर सकता..दोनों ही अपनी फिल्मों के लिए कापी उत्साहित रहते हैं”. एक यूजर ने लिखा, ”वाह वरुण भाई आपने अपने फिल्म का सिंगनेचर स्टेप का खुलासा कर दिया…क्या बात है”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है…मुझे यकीन है कि आपकी एक्टिव जबरदस्त होगी..ऑल द बेस्ट”.

Also Read: EXCLUSIVE: प्लीज विद्या बालन से तुलना मत कीजिये- कियारा आडवाणी
इस दिन रिलीज होगी फिल्म

जुग जुग जियो की बात करें तो वरुण कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे. राज मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा वरुण कृति सेनन के साथ भेड़िया और जान्हवी कपूर के साथ ‘बावाल’ में भी नजर आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें