Varanasi News: वाराणसी के स्कूल में मासूम बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. दरिन्दगी की शिकार हुई बच्ची की आवाज बनकर लोक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं ने चुप्पी तोड़ते हुए इसका विरोध किया. इन ग्रामीण महिलाओं के साथ छात्र-छात्राएं और लड़कियों ने भी पंचकोशी सड़क पर उतरकर एक-दूसरे का हाथ थामकर मानव श्रृंखला बनायी.

लोक समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने दुष्कर्म, बाल विवाह, महिला हिंसा, छेड़खानी, यौन शोषण के विरुद्ध लड़ने की कसमें खाईं और हिंसा-मुक्त महिला, पुरूष बराबरी वाला समाज बनाने का संकल्प लिया. दुष्कर्म की शिकार हुई बच्ची के लिए महिलाओं का जमकर सरकार औऱ स्कूल प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूटा.
Also Read: Varanasi News: पैसे के अभाव में छात्रा नहीं ले सकी एडमिशन, योग्यता से प्रभावित जज ने भरी फीस, दिए ये निर्देश
दुष्कर्म पीड़ित बच्ची को न्याय दिलाने के लिए सभी महिलाओं ने संकल्प लेते हुए कहा कि इस घटना के बाद सरकार को जागना होगा. अगर बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे सड़क पर उतरकर संघर्ष करेंगे.
महिलाओं ने कहा कि बच्चों के बलात्कार के मामलों में 6 महीने में फास्ट ट्रक कोर्ट सुनवाई पूरी हो और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. ताकि ऐसे लोग भविष्य में दरिंदगीपूर्ण घटना करने की हिम्मत न जुटा सकें.
(रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी)

