13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भभुआ में अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, पांच की मौत

कैमूर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. घटना कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के भेरिया मोड़ के पास की है.

पटना. कैमूर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. घटना कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के भेरिया मोड़ के पास की है. स्थानीय लोगों के अनुसार एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई.मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया है. मरने वालों की पहचान रामगढ़ थाना के जमुरना के स्व. ललिता सिंह के पुत्र रौशन सिंह 38 वर्ष तथा मोहन सिंह के पुत्र पंकज सिंह 35 वर्ष, मोहनिया थाना क्षेत्र के कुरई गांव के सुरज सिंह, बरेज के राहुल सिंह व भवानी सिंह के रुप में हुई है.

यह घटना सोमवार की देर रात्रि की है. मंगलवार की सुबह परिजनों को सूचना मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस स्तानीय लोगों की मदद से किसी तरह वाहन के अंदर फंसे शव को बाहर निकाला. परिजनों का कहना है कि सभी पांचों लोग कैमूर जिले से कानपुर के लिए रवाना हुए थे. इसी क्रम में भेरिया गांव के समीप पुल पर से अनियंत्रित होकर वाहन पलट गई. जिससे उक्त घटना घट गई। घटना की सूचना के बाद मृतकों के गांव में कोहराम मच गया. काफी बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्‍टमार्टम के लिए सदर अस्‍पताल ले जाया गया, वहां भी बड़ी संख्‍या में ग्रामीण जमे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें