23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी निकाय चुनाव: बरेली के सियासी दंगल में 2459 पहलवान, 276 ने छोड़ दिया मैदान, जानें किसके बीच है मुकाबला

यूपी निकाय चुनाव: बरेली नगर पालिका और नगर पंचायत में चुनाव चल रहे हैं. इसमें नगर निगम के मेयर पद पर भाजपा के उमेश गौतम और सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर के बीच मुकाबला है. नगर पालिका बहेड़ी, फरीदपुर में सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशियों का भाजपा प्रत्याशियों से मुकाबला होगा.

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निकाय चुनाव का सियासी दंगल सज गया है. बरेली के सियासी दंगल में 2459 पहलवान राजनीतिक कुश्ती को तैयार हैं. वहीं 217 प्रत्याशियों ने मैदान छोड़ दिया है. अब नगर निगम के महापौर (मेयर) पद के लिए 13 दावेदार मैदान में हैं. इसके साथ ही 80 वार्ड से 24 पार्षद प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है.

ये प्रत्याशी हैं मैदान में, मुकाबला उमेश गौतम और डॉ. आईएस तोमर के बीच

यूपी निकाय चुनाव को लेकर सपा प्रत्याशी संजीव सक्सेना, उनके पुत्र निर्दलीय प्रत्याशी सागर सक्सेना ने नाम वापस लिया है. इसके बाद भाजपा से निवर्तमान मेयर उमेश गौतम, कांग्रेस से डॉक्टर कुलभूषण त्रिपाठी, बसपा से युसूफ खान, सपा समर्थित निर्दलीय डॉक्टर आईएस तोमर, ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन से मोहम्मद सरताज, आम आदमी पार्टी से भूपेंद्र कुमार मौर्य, निर्दलीय नरेश कुमार, राकेश बाबू कश्यप, इरशाद अली, बनवारी लाल, शाकिर अली अल्वी, रईस मियां और मानसिंह शामिल मैदान में हैं.

मगर, अब भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम, और सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. डॉक्टर आईएस तोमर दो बार मेयर रह चुके हैं. लेकिन, पिछली बार 2017 के निकाय चुनाव में भाजपा के उमेश गौतम ने करीब 12 हजार वोटों से डॉक्टर आईएस तोमर को चुनाव हराया था.

निकायों में भाजपा-सपा तो कहीं निर्दलीयों से मुकाबला

बरेली नगर निगम,4 नगर पालिका, और 15 नगर पंचायत में चुनाव चल रहे हैं. इसमें नगर निगम के मेयर पद पर भाजपा के उमेश गौतम और सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर के बीच मुकाबला है. नगर पालिका बहेड़ी, फरीदपुर में सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशियों का भाजपा प्रत्याशियों से मुकाबला होगा. नगर पालिका आंवला,नवाबगंज में भाजपा-सपा के बीच मुकाबला माना जा रहा है. इसके साथ ही 15 नगर पंचायत में भाजपा, सपा के बीच मजबूत मुकाबला है, तो वहीं कुछ में कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच चुनाव हो रहा है.

Also Read: मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर केस में 10 साल की सजा और पांच लाख का जुर्माना, अफजाल पर थोड़ी देर बाद आएगा फैसला
जानें निकाय में कहां किसने नामांकन लिया वापस

बरेली की नगर पंचायत बिशारतगंज में सबसे अधिक 8 चेयरमैन पद के दावेदारों ने नाम वापस लिया है. इसके साथ ही आंवला नगर पालिका के 14 पार्षद प्रत्याशी खुद ही चुनाव मैदान से बाहर हो गए हैं. इसी तरह से नगर पालिका नवाबगंज में 4 सभासद प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है. नगर पालिका फरीदपुर में तीन चेयरमैन 24 सभासद, नगर पालिका बहेड़ी में एक चेयरमैन, 10 सभासद, नगर पालिका आंवला में 14 सभासद, नगर पंचायत ठिरिया निजाबत खां में 2 सभासद, नगर पंचायत रिठौरा में एक चेयरमैन और 11 सभासद प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है.

इसके साथ ही नगर पंचायत धौरा टांडा में 2 चेयरमैन 10 सभासद, नगर पंचायत सैंथल में एक सभासद, नगर पंचायत फतेहगंज पूर्वी में 2 चेयरमैन, 2 सभासद, नगर पंचायत फरीदपुर में 5 सभासद प्रत्याशी, नगर पंचायत रीछा में 10 सभासद, नगर पंचायत देवरनिया में 3 चेयरमैन और 4 सभासद, नगर पंचायत शेरगढ़ में 2 चेयरमैन और 6 सभासद प्रत्याशी, नगर पंचायत मीरगंज में 3 चेयरमैन और 14 सभासद प्रत्याशी, नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में 2 चेयरमैन और 3 सभासद प्रत्याशी, नगर पंचायत शाही में दो चेयरमैन, नगर पंचायत सिरौली में 5 सभासद प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है. मगर, शीशगढ़ में एक भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें