19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Election 2022 Second Phase Voting: मतदान करने से पहले घर पर रख दें मोबाइल, यह है चुनाव आयोग का फरमान

UP Election 2022 Second Phase Voting: बरेली डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर रोक लगाई है. कोई भी मतदाता मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल नहीं ले जाएगा

UP Election 2022 Second Phase Voting: उत्तर प्रदेश के बरेली में 14 फरवरी को मतदान होगा. मगर, मतदान को जाने से पहले अपना मोबाइल घर पर ही रख दें. क्योंकि, मतदाताओं को पोलिंग बूथ में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है.

मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई- डीएम 

डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर रोक लगाई है. कोई भी मतदाता मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल नहीं ले जाएगा. इसके साथ ही मतदान केंद्र के अंदर फोटोग्राफी और ईवीएम का फोटो लेने पर भी रोक रहेगी. इसके बाद भी किसी ने मोबाइल ले जाने की कोशिश की तो ऐसे मतदाताओं के मोबाइल को सुरक्षाकर्मी जब्त कर लेंगे.

Also Read: UP Election 2022: दूसरे फेज में 14 फरवरी को मतदान, 2.01 करोड़ से ज्यादा मतदाता, मैदान में 586 कैंडिडेट्स
सभी केंद्रों पर बनेगी कोविड और मतदाता हेल्प डेस्क

डीएम ने मतदाताओं से कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की बात कही है. कोविड गाइडलाइन के अनुसार मतदान एवं बूथ पर भीड़ भी नहीं की जाएगी. सभी मतदाताओं को एक हाथ का दस्ताना दिया जाएगा, जिससे वह ईवीएम का बटन दबाकर मतदान करेंगे. वोट डालने के बाद दस्ताना बाहर ही डस्टबिन में फेंकना होगा. सभी केंद्रों पर कोविड और मतदाता हेल्प डेस्क बनेगी.

Also Read: बरेली की आंवला में 17 साल पहले आरके शर्मा ने रोकी थी धर्मपाल सिंह की हैट्रिक, अब फिर दोनों आमने-सामने
1902 बूथ की मतदान प्रक्रिया होगी रिकॉर्ड

बरेली में 3804 बूथ हैं, लेकिन इसमें से 50 फीसद बूथ यानी 1902 बूथ की वेव कास्टिंग की जाएगी. इन बूथों की मतदान प्रक्रिया को ऑनलाइन भी देख सकेंगे.

पुलिस ने खंगाले होटल-शादी हॉल

चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद शनिवार शाम पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ शहर भर के होटल-शादी हॉल में तलाशी की. इस दौरान पार्टियों के नेता के बारे में जांच पड़ताल की गई, जिससे चुनाव प्रचार के बाद भी कोई मतदाताओं के बीच प्रचार ना कर सके.

Also Read: बरेली में बैलगाड़ी से कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का रोड शो, बोले- देश के लिए कांग्रेस बहुत जरूरी

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel