13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमर गुरु महावतार बाबाजी का अविस्मरणीय वचन, यहां पढ़ें महावतार बाबाजी दिवस पर विशेष लेख

अमर बाबाजी के शरीर पर आयु का कोई लक्षण दृष्टिगोचर नहीं होता है, तथा वे अधिक से अधिक पच्चीस वर्ष के युवक दिखते हैं. उनके सुन्दर बलिष्ठ शरीर पर सहज ही दिख पड़ने योग्य तेज विद्यमान है.

संध्या एस. नायर

श्री श्री परमहंस योगानन्द ने अपने गौरव ग्रन्थ योगी कथामृत में ‘आधुनिक भारत के महावतार बाबाजी’ के इस वचन का उल्लेख किया है, ‘मैं अपने भौतिक शरीर का कभी त्याग नहीं करूंगा. मेरा यह भौतिक शरीर इस पृथ्वी पर कम से कम कुछ लोगों को सदा दिखाई देता रहेगा’. इसी पवित्र पुस्तक के माध्यम से इस संसार को पहली बार महान् एवं अमर अवतार बाबाजी के बारे में पता चला था. तब तक दैवी आदेश अथवा गहन विनम्रता के कारण ये एकान्तवासी महान् गुरु शताब्दियों से, या सम्भवतः सहस्राब्दियों से, बद्रीनारायण के आसपास के उत्तरी हिमालय पर्वतों के पूर्ण निर्जन प्रदेश में अपने स्थूल शरीर में वास कर रहे थे.

अमर बाबाजी के शरीर पर आयु…

अमर बाबाजी के शरीर पर आयु का कोई लक्षण दृष्टिगोचर नहीं होता है, तथा वे अधिक से अधिक पच्चीस वर्ष के युवक दिखते हैं. उनके सुन्दर बलिष्ठ शरीर पर सहज ही दिख पड़ने योग्य तेज विद्यमान है. अद्वितीय महागुरु अपने शिष्यों के एक छोटे से समूह के साथ हिमालय के निर्जन पर्वतों में एक स्थान से दूसरे स्थान तक भ्रमण करते रहते हैं. अनासक्त महागुरु के रहस्यमय शब्द ‘डेरा डण्डा उठाओ’ उनके शिष्यों के समूह के लिए सूक्ष्म शरीर के माध्यम से तत्क्षण किसी अन्य स्थान पर पहुंचने का संकेत होते हैं.

जनवरी 1894 में, प्रयागराज कुम्भ मेले में…

जनवरी 1894 में, प्रयागराज कुम्भ मेले में, बाबाजी ने स्वामी श्रीयुक्तेश्वरजी से भेंट की थी और उन्हें वचन दिया था कि वे उनके पास एक शिष्य को भेजेंगे, जिसे उनको क्रियायोग परम्परा में प्रशिक्षित करना होगा. वे विशेष शिष्य थे श्री श्री परमहंस योगानन्द, जिन्होंने कालान्तर में योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इण्डिया/सेल्फ़-रियलाइज़ेशन फ़ेलोशिप की स्थापना की, जिसके माध्यम से एक शताब्दी से अधिक समय से ईश्वरीय सेवा की भावना के साथ प्राचीन क्रियायोग विज्ञान का प्रसार कार्य किया जा रहा है.

अपना पवित्र कार्य प्रारम्भ करने के लिए…

अपना पवित्र कार्य प्रारम्भ करने के लिए पाश्चात्य जगत् को प्रस्थान करने से पूर्व योगानन्दजी को दैवी आश्वासन की आवश्यकता अनुभव हुई. जैसा कि उन्होंने अपनी पुस्तक योगी कथामृत में लिखा है, ‘अमेरिका जाने का संकल्प तो मेरे मन ने कर लिया था, पर साथ ही ईश्वर की अनुमति और आश्वासन-वाणी सुनने के लिए वह और भी अधिक कृतसंकल्प था’. 25 जुलाई, 1920 को योगानन्दजी प्रातःकाल से ही अत्यन्त दृढ़ संकल्प के साथ प्रार्थना करने बैठ गए. जब उनकी प्रार्थना की उत्कटता पराकाष्ठा तक पहुंच गयी, ठीक उसी क्षण उनके कोलकाता स्थित घर के दरवाजे पर दस्तक सुनाई दी.

हम सबके परमपिता ने तुम्हारी प्रार्थना सुन ली

युवा शिष्य को हिमालय के सर्वव्यापी महागुरु का तेज “सहस्रों सूर्यों के उदय” के समान प्रतीत हो रहा था. स्तब्ध युवक से उन्होंने मधुर स्वर में हिन्दी में बात की, ‘हां, मैं बाबाजी हूं। हम सबके परमपिता ने तुम्हारी प्रार्थना सुन ली है. उन्होंने मुझे तुमसे यह बताने का आदेश दिया है. अपने गुरु की आज्ञा का पालन करो और अमेरिका चले जाओ। डरो मत, तुम्हारा पूर्ण संरक्षण किया जायेगा’ यह अनुभव श्री श्री लाहिड़ी महाशय के दृढ़ विश्वास का साक्षी है कि, ‘जब भी कोई श्रद्धापूर्वक बाबाजी का नाम लेता है तो उस भक्त को तत्क्षण आध्यात्मिक आशीर्वाद प्राप्त होता है’ उस महत्वपूर्ण दिवस की स्मृति में सम्पूर्ण विश्व के भक्त प्रत्येक वर्ष 25 जुलाई को बाबाजी स्मृति दिवस के रूप में मनाते हैं.

अनेक वर्षों के पश्चात् सन् 1963 में बाबाजी ने…

अनेक वर्षों के पश्चात् सन् 1963 में बाबाजी ने वाईएसएस/एसआरएफ़ की तीसरी अध्यक्ष श्री दया माता को अपनी पूरी महिमा के साथ दर्शन दिये थे, जब वे हिमालय में द्वाराहाट के निकट पवित्र गुफ़ा की तीर्थयात्रा पर गयी हुई थीं, जहां ऐसा माना जाता है कि बाबाजी ने कुछ समय तक निवास किया था। इसी पवित्र स्थल पर उन्होंने श्री श्री लाहिड़ी महाशयजी को क्रियायोग के लुप्त विज्ञान की दीक्षा प्रदान की थी. दया माताजी ने महागुरु से उनके सच्चे स्वरूप के विषय में जानने की इच्छा व्यक्त की थी और बाबाजी ने दिव्य प्रेम की अत्यन्त तीव्र आभा को प्रकट करते हुए उनके इस मधुर प्रश्न का उत्तर दिया था, ‘मेरी प्रकृति प्रेम है क्योंकि केवल प्रेम ही इस संसार को परिवर्तित कर सकता है’ अधिक जानकारी : yssofindia.org

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel