11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन कहकर वृद्धा की हत्या मामले में जामताड़ा पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, खून से सने कपड़े और मिट्टी बरामद

Jharkhand News, Jamtara News, Crime : जामताड़ा : डायन के आरोप में बुधवार (1 जुलाई, 2020) को 62 साल की महिला मीरा देवी की हत्या के मामले में जामताड़ा थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 30 वर्षीय चिंतामणि महतो एवं 23 वर्षीय गंगाधर महतो को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया है. वे कपड़े भी बरामद कर लिये गये हैं, जिस पर खून के धब्बा लगे थे.

जामताड़ा : डायन के आरोप में बुधवार (1 जुलाई, 2020) को 62 साल की महिला मीरा देवी की हत्या के मामले में जामताड़ा थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 30 वर्षीय चिंतामणि महतो एवं 23 वर्षीय गंगाधर महतो को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया है. वे कपड़े भी बरामद कर लिये गये हैं, जिस पर खून के धब्बा लगे थे.

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि साइंटिफिक तरीके से इस मामले का अनुसंधान किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वृद्धा की हत्या एक दिन पूर्व मंगलवार की शाम को लगभग 5:00 बजे ही कर दी गयी थी. उसके बाद परिवार के नामजद 5 सदस्यों में से दो निगरानी कर रहे थे जबकि 3 सदस्यों ने लाश को ठिकाने लगाया.

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने घर से लगभग एक किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक के समीप महिला के शव को फेंका था. शव को ये लोग कंधे पर उठाकर ले गये थे. वहीं पूरे परिवार के लोग अभियुक्त की ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए चले गये.

Also Read: बड़कागांव में प्रदूषण रोकने और रोजगार देने की मांग पर अड़े रैयत व ग्रामीण, कोयले लदे ट्रक और हाइवा को रोका
सामान हटाने घर आये थे आरोपी

पुलिस को जानकारी मिली थी गंगाधर एवं चिंतामणि घर में कुछ सामान लेने आये हुए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी अंशुमन कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी मनोज कुमार की अगुवाई में टीम गठित कर तत्काल छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में पहले तो दोनों ने कहा कि वे लोग शादी में शामिल होने गये थे. लेकिन, मोबाइल के लोकेशन और कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने जब इनसे पूछताछ शुरू की, तो दोनों ने आरोप स्वीकार कर लिया. इन्हें बताया गया कि इनका टावर लोकेशन घटनास्थल के आसपास ही लोकेट हुआ था.

एक सप्ताह से दोनों परिवार की महिलाओं के बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद हो रहा था. उसी विवाद एवं गाली-गलौज के दौरान वृद्धा को जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी. महिलाओं की आपस की लड़ाई जब पुरुषों तक पहुंची, तो इन लोगों ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. थाना प्रभारी ने कहा कि दो लोग गिरफ्तार किये गये हैं, शेष आरोपी भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Also Read: जमशेदपुर, खूंटी और साहिबगंज के एक-एक व्यक्ति की कोरोना से मौत
स्वीकार किया अपराध, सबूत बरामद

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इनकी निशानदेही पर शव को ठिकाने लगाने के लिए ले जाने के क्रम में जहां-जहां शव को रखा गया था, वहां से खून से सनी मिट्टी भी जांच के लिए ली गयी. साथ ही आरोपियों ने जो कपड़े पहन रखे थे, उसे भी बरामद कर लिया गया. उस पर खून के धब्बे लगे थे. लोहे के जिस हथियार से वृद्धा की हत्या की गयी थी, पुलिस अब तक वह हथियार बरामद नहीं कर पायी है. जांच में जमीन विवाद का मामला सामने आया है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें