17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Mataram: टाइगर श्रॉफ का सिंगिंग में धमाकेदार इंट्री, दिल छू लेने वाला गाना वंदे मातरम होगा रिलीज

एक्टिंग में अपना जलवा दिखाने के बाद टाइगर श्रॉफ वंदे मातरम गाना लेकर आ रहे हैं. इस गाने को खुद एक्टर ने अपनी आवाज दी है और ये सॉन्ग 10 अगस्त को रिलीज होगा. एक्टर ने वीडियो शेयर कर फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है.

Tiger Shroff Vande Mataram song : बॉलीवुड फिल्मों में अपने एक्शन से टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) सबको हैरान कर देते है. टाइगर जब एक्शन सीन करते है तो फैंस उन्हें बिना पलक झपकाए स्क्रीन को सिर्फ देखते रहते है. अब एक्टर गायिकी में अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. टाइगर स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से भरा गाना वंदे मातरम लेकर आ रहे है, जिसे उन्होंने आवाज दी है.

टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने गाने के बारे में बताते हुए वीडियो शेयर किया हैं. वीडियो में टाइगर की आवाज में वंदे मातरम गाना सुनाई दे रहा है, जो काफी अच्छा लग रहा है. गाने के बारे में बताते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, यह पहली बार है, जब मैंने इस तरह का गाना गाने का प्रयास किया है.

आगे पोस्ट में टाइगर लिखते है, अपना पहला सिंगल वंदे मातरम आपके साथ शेयर करके उत्साहित होने के साथ नर्वस भी हूं. वंदे मातरम सिर्फ एक गाना नहीं बल्कि इमोशन है जिसके जरिए भारत की स्वतंत्रता को सेलिब्रेट किया गया है. आप सभी के साथ ये स्पेशल सॉन्ग शेयर करके एक्साइटेड हूं. 10 अगस्त को गाना रिलीज होगा.

Also Read: TV की संस्कारी बहू Anupamaa की पूल फोटो ने बढ़ाई फैंस की धड़कन, रुपाली गांगुली का ये अंदाज वायरल

वीडियो पर फैंस से लेकर सेलेब्स हर कोई कमेंट कर रहे है. ऋतिक रोशन ने कमेंट में इमोजी बनाकर उनका हौसला बढ़ाया हैं. कथित गर्लउफ्रेंड दिशा पाटनी ने कमेंट में लिखा, इंतजार नहीं हो रहा. दिशा की बहन खुशबू पाटनी ने लिखा, एक्साइटेड. जैकी भगनानी ने लिखा, वाह क्या बात है. कई सेलेब्स ने इस पोस्ट को लाइक भी किया है.

वंदे मातरम वीडियो का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं. विशाल मिश्रा ने गाने को कंपोज किया है, जिसके बोल कौशल किशोर ने दिए हैं. वहीं गाने को अंकन सेन, जुएली वैद्य और राहुल शेट्टी ने कोरियोग्राफ किया है. बता दें कि बता दें कि ये टाइगर का पहला हिंदी गाना है बतौर सिंगर. इससे पहले टाइगर इससे पहले सॉन्ग कैसानोवा और अनबिलीबल रिलीज हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें