17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में स्नान करने के दौरान डूबने से दो बच्चियों समेत तीन की मौत

बोखड़ा : सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के खड़का बसंत उत्तरी पंचायत के नया टोल वार्ड नंबर-10 में सोमवार को डबरा में स्नान के क्रम में डूबने से बालक समेत तीन की मौत हो गयी. तीनों मृतक गांव स्थित परोरिया चौर में पानी से भरे गड्ढे में स्नान कर रहे थे.

बोखड़ा : सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के खड़का बसंत उत्तरी पंचायत के नया टोल वार्ड नंबर-10 में सोमवार को डबरा में स्नान के क्रम में डूबने से बालक समेत तीन की मौत हो गयी. तीनों मृतक गांव स्थित परोरिया चौर में पानी से भरे गड्ढे में स्नान कर रहे थे.

डूबने की खबर लगते ही आसपास खेत में काम कर रहे ग्रामीण वहां पहुंचे तथा तीनों को पानी से बाहर निकाला, परंतु तीनों की सांसे थम चुकी थीं. मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी शिबू कुमार के सात वर्षीय पुत्र आयुष कुमार, नया टोल वार्ड नंबर-10 निवासी सदानंद साह की 16 वर्षीया पुत्री भारती कुमारी एवं उमेश साह की 14 वर्षीया पुत्री अचला कुमारी के रूप में की गयी है.

सूचना मिलने पर सीओ पुष्पा कुमारी एवं थानाध्यक्ष रामप्रवेश उरांव पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने पंचनामा तैयार की तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, परोरिया चौर स्थित बिहार सरकार की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से मिट्टी काट लिया गया है, जिससे वहां गड्ढा हो गया है.

पिछले दिनों आयी बाढ़ से उक्त गड्ढे में जलजमाव हो गया है. गांव के बच्चे वहां स्नान करने जाते हैं. इसी क्रम में एक बालक व दो किशोरियां वहां स्नान करने गये थे. स्नान के क्रम में ही गहरे पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गयी.

मृतकों में आयुष कुमार नया टोल वार्ड नंबर-10 निवासी उमेश साह का नाती है, जो फिलवक्त अपने ननिहाल में ही रह रहा था. वह अपनी मौसी (मृतका अचला कुमारी) के साथ डबरा में स्नान करने गया था. मृतकों के घर चीख पुकार मचा है. सीओ ने बताया है कि मृतक के परिजनों को सरकारी स्तर से मुआवजा दिया जायेगा. मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें