पुपरी. स्थानीय पुलिस ने बछाड़पुर चौक पर लोडेड देशी कट्टा के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जरूरी पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. इस संबंध में एएसपी सह एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने थाना में सोमवार को प्रेसवार्ता कर घटना की जानकारी दी. बताया कि 14 दिसंबर की शाम बछाड़पुर चौक पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट व छिनतई की घटना करने की सूचना थानाध्यक्ष व डायल 112 पुलिस को मिली थी. इसके बाद डायल 112 की पुलिस पहुंची, तो वहां बाजपट्टी थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी मजहर हुसैन के पुत्र अमान अनवर नामक व्यक्ति के साथ मारपीट व छिनतई की घटना करने पर ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए दो आरोपितों की तलाशी लेने पर एक गोली फंसा हुआ देसी कट्टा बरामद हुआ. पूछताछ में एक की पहचान आवापुर निवासी मुजफ्फर आलम उर्फ निराले के पुत्र मो सिकलेन व दूसरा शाहपुर निवासी मो फारुख के पुत्र मो जैद शेख के रूप में हुई. ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि भागने वाला शाहपुर के ही कासिम शेख के पुत्र इमरान शेख है. एएसपी ने बताया कि घटना स्थल से मो सिकलेन व मो जैद शेख को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से एक गोली फंसा देशी कट्टा व हौंडा कंपनी की बीआर-32, टी-3460 नंबर की बाइक जब्त किया गया है. बाइक पर सवार तीन अपराधियों द्वारा बाजपट्टी के माधोपुर निवासी अमान अनवर के साथ मारपीट व कट्टा दिखाकर छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. फरार अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मौके पर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार व डायल 112 प्रभारी सुशील कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

