Jharkhand News (लातेहार) : झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत महुआडांड़ प्रखंड के कई क्षेत्रों में एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान कई घर भी ध्वस्त कर उसमें रखे अनाज को खा गये. सबसे पहले हाथी प्रखंड स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लोध फॉल (बूढ़ा घाघ) के समीप टिकट काउंटर को रविवार की रात तोड़ दिया. इसके बाद हाथी मेढ़ारी एवं मिर्गी गांव पहुंचा वहा जमकर उत्पात मचाया. मिरगी व मेढ़ारी गांव मे एक-एक घर को ध्वस्त कर दिया एवं घर में रखे अनाज को खा गया.

जानकारी के अनुसार, एक जंगली हाथी रात करीब 7 बजे पहाड़ से उतरकर बूढ़ा नदी के रास्ते होते हुए वह पर्यटन स्थल लोध फॉल के लिए बने टिकट काउंटर के पास पहुंचा और काउंटर को तोड़ दिया. इसके बाद हाथी रात लगभग 9 बजे मिरगी गांव पहुंचा. वहां संदीप लोहरा के मिट्टी घर को ध्वस्त किया और घर में रखे एक क्विंटल धान खा गया.
इसके बाद हाथी रात 12 बजे मेढ़ारी गांव पहुंचा और वहां मघनू बृजिया के मिट्टी घर को ध्वस्त कर दिया. घर में रखे धान की बोरी से लगभग 50 किलो धान को खाया और बर्बाद कर दिया. हाथी जब तोड़-फोड़ मचा रहा था, तो घर के लोग सोये हुए थे और घर में रखे बर्तन की आवाज सुनकर उठे, तो देखा की हाथी उसके घरों को नुकसान पहुंचा रहा है.
घर के लोग किसी तरह जान बचाकर वहो से भागे.पीड़ित परिवारों ने वन विभाग से मुआवजा की मांग की है. इस संबंध में वन विभाग, महुआडांड़ के वनपाल अजय टोप्पो ने बताया कि हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया है. रविवार की रात हाथी ने जिन लोगों का घर क्षतिग्रस्त किया है उनका आवेदन मिलने पर प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा.
Posted By : Samir Ranjan.

