9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal: पानागढ़ में चोरों का आतंक, दो दिनों में 2 जगह हुई चोरी की वारदात

पानागढ़ में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है. घरों के साथ-साथ अब चोर मंदिरों को भी निशाना बना रहे हैं. दरअसल, दो दिनों में दो जगहों पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पहली चोरी चोरों ने एक घर में की. जबकि दूसरी चोरी काली मंदिर में की गई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पानागढ़: पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ रेलपार स्थित श्मशान काली मंदिर में सोमवार की रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के मंगलवार सुबह प्रकाश में आने के बाद से मंदिर कमेटी के लोगों के साथ ही स्थानीय लोगों मे आक्रोश व्याप्त हो गया. पूजा अर्चना के लिए पहुंचे भक्तों ने भी चोरी की घटना को लेकर रोष जताया. मंदिर में हुई भीषण चोरी की घटना की सूचना तत्काल कांकसा पुलिस को दी गई. पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.

दो दिनों में 2 इलाके में चारी

बताया जाता है कि पिछले 2 दिनों में कांकसा थाना क्षेत्र में दो इलाकों में चोरी की वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त होने लगा है. एक बार फिर पानागढ़, कांकसा थाना क्षेत्र इलाके में चोरी की घटना लगातार बढ़ने लगी है. मंगलवार सुबह रेल पार श्मशान काली मंदिर में चोरी की घटना से इलाके के लोगों में आक्रोश देखा गया.

मंदिर से पहले एक घर में हुई थी चोरी

मौके पर पहुंचे मंदिर कमेटी के सदस्य तथा समाजसेवी सुरेश जायसवाल ने बताया कि इलाके में चोरों का उत्पात फिर बढ़ गया है. परसों कांकसा के सुभाषपल्ली इलाके में एक घर में चोरी की वारदात का मामला अभी शांत भी नही हुआ था की आज काली मंदिर चोरों ने सेंधमारी की. मंदिर की प्रतिमा पर चढ़े सोने चांदी के आभूषण चोर चोरी कर ले गए. दान पेटी तक उठाकर ले गए. मामले को लेकर कांकसा एसीपी को सूचित किया गया है.

इलाके में लगातार हो रही चोरी की वारदात

वही पंचायत सदस्य हरजीत सिंह निक्की और समाजसेवी रामजी मंडल ने बताया कि इलाके में चोरी के लगातार बढ़ते उत्पाद से इलाके के लोगों में आतंक पनप रहा है. घरों के साथ-साथ अब चोर मंदिरों को भी निशाना बना रहे हैं. पुलिस को उपयुक्त कार्रवाई करनी चाहिए. इससे पहले भी दुर्गा मंदिर में हुई चोरी का अबतक किनारा नही हो पाया है.अब काली मंदिर में मंदिर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी हुई है.

भगवान की प्रतिमा से सोने-चांदी के आभूषण की चोरी

श्मशान काली मंदिर कमेटी के सचिव संजय मंडल ने बताया की मां काली की प्रतिमा पर मौजूद ढेड़ भरी सोने के आभूषण और 35 भरी चांदी के आभूषण के साथ ही दो दान पेटी की चोरी हुई है. दान पेटी भी पैसों से भरी हुई थी. ताला टूटा हुआ अवस्था में मंदिर के पीछे से दोनों खाली दान पेटी पाया गया है. पुलिस मंदिर आकर जांच पड़ताल कर गई है. कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने बताया है की मामले की जानकारी मिली है.जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है.

रिपोर्ट: मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel