15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथी ने रामगढ़ में मचाया आतंक, जंगल में शौच करने गये व्यक्ति को कुचलकर मारा डाला, दहशत में ग्रामीण

Jharkhand News, Ramgarh News, Wild Elephant, Panic: रामगढ़ जिला के गोला वन क्षेत्र के बड़की हेसल गांव में शनिवार अहले सुबह जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. मृतक की पहचान सनातन बेदिया (35) के रूप में हुई है. सनातन शौच करने जंगल गया हुआ था. इसी दौरान अचानक एक हाथी आ गया. हाथी को देखकर वह भागने लगा, लेकिन हाथी ने उसे पटककर पैरों से कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

गोला : रामगढ़ जिला के गोला वन क्षेत्र के बड़की हेसल गांव में शनिवार अहले सुबह जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. मृतक की पहचान सनातन बेदिया (35) के रूप में हुई है. सनातन शौच करने जंगल गया हुआ था. इसी दौरान अचानक एक हाथी आ गया. हाथी को देखकर वह भागने लगा, लेकिन हाथी ने उसे पटककर पैरों से कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के पदाधिकारी व गोला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. यहां ग्रामीणों ने हाथियों से सुरक्षा एवं तत्काल 25 हजार रुपये मुआवजा देने की मांग की. लेकिन, वन विभाग द्वारा तत्काल पांच हजार रुपये मुआवजा देने की बात कही गयी. इसे सुनकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और मांग पूरा नहीं होने पर शव को घंटों उठने नहीं दिया.

बाद में पंचायत समिति सदस्य लखीमनी देवी, कैलाश महतो एवं प्रेम सागर प्रसाद के समझाने और 13 हजार रुपये मुआवजा देने पर ग्रामीणों ने शव को उठने दिया. बकाया राशि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दी जायेगी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल छा गया.

Also Read: गांव नहीं है झारखंड के सारंडा जंगल में बसा ‘रांगरिंग’, रोचक है इस गांव के बसने का इतिहास

ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में वाच टावर, हाथी भगाने के लिए मशाल, केरोसिन, पटाखा सहित अन्य सुविधाएं देने की मांग की. इस पर फॉरेस्टर सुल्तान अंसारी ने आश्वासन दिया कि ये चीजें उन्हें उपलब्ध करायी जायेंगी. तब जाकर लोग शांत हुए.

Undefined
हाथी ने रामगढ़ में मचाया आतंक, जंगल में शौच करने गये व्यक्ति को कुचलकर मारा डाला, दहशत में ग्रामीण 3
एक सप्ताह में तीन लोगों को मार चुके हैं हाथी

जंगली हाथियों के आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक सप्ताह के अंदर हाथियों ने क्षेत्र के तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. एक व्यक्ति को पटककर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जो रांची के अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

जानकारी के अनुसार, हाथियों ने 15 अगस्त को औंराडीह गांव के रमेश मुर्मू, जयंतीबेड़ा जंगल में सुलेमान अंसारी को कुचलकर मार दिया था. 20 अगस्त की रात में संग्रामपुर-बाबलौंग गांव में हाथी भगाओ दल पर हमला कर दिया, जिससे रामजीत मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया था. शनिवार को बड़की हेसल में सनातन बेदिया को हाथी ने मार डाला.

गांव के सात लोगों की जान ले चुके हैं हाथी

ग्रामीणों ने बताया कि जंगली हाथी अब तक गांव के सात लोगों की जान ले चुके हैं. इसमें महावीर बेदिया, देवनाथ बेदिया, आशीर्वाद बेदिया, सावना बेदिया, सुकरा बेदिया, झलू बेदिया एवं सनातन बेदिया शामिल हैं.

अलग-अलग क्षेत्र में विचरण कर रहे हाथी

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जंगल में अलग-अलग क्षेत्र में हाथी विचरण कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि हाथियों के झुंड से एक हाथी भटककर इधर आ गया है, जो ग्रामीणों पर लगातार हमला कर रहा है. ये इंसान को देखकर काफी उग्र हो जा रहा है.

Also Read: झारखंड की महिला को दो बच्चों के साथ फुफेरी बहन ने उत्तर प्रदेश में बेचा, पति ने मुख्यमंत्री और प्रशासन से मांगी मदद

ग्रामीणों ने बताया कि पांच हाथियों का एक झुंड भी जंगल में विचरण कर रहा है, जो फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. विभाग के अधिकारियों ने जंगल से सटे गांव के लोगों से शाम ढलने के बाद एवं अहले सुबह जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की है.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel