11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

B’day Spl: आनंद आहूजा से पहले इन लोगों को सोनम कपूर कर चुकी हैं डेट

Happy Birthday Sonam Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. सोनम कपूर एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ एक स्टाइल आइकन भी हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में आई फिल्म 'सांवरिया' से की थी. एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की है, लेकिन क्या आप जानते है कि आनंद से पहले उन्होंने किसे डेट किया था. तो आइए आपको बताते है उनके बॉयफ्रेंड्स के बारे में...

Happy Birthday Sonam Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. सोनम कपूर एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ एक स्टाइल आइकन भी हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में आई फिल्म ‘सांवरिया’ से की थी. एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की है, लेकिन क्या आप जानते है कि आनंद से पहले उन्होंने किसे डेट किया था. तो आइए आपको बताते है उनके बॉयफ्रेंड्स के बारे में…

Also Read: B’day Spl: अक्षय ने इस एक्ट्रेस की वजह से शिल्पा शेट्टी को दिया था धोखा!

सोनम कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म के हीरो रणबीर कपूर से सोनम का पहला अफेयर माना जाता है. दोनों का अफेयर इसी फिल्म के दौरान सुर्खियों में आया था. सोनम ने खुद भी टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ में रणबीर से अपने अफेयर की बात स्वीकार भी की थी. हालांकि दीपिका की वजह से रणबीर ने सोनम को डिच कर दिया था. इसी शो में सोनम ने रणबीर को लेकर एक चौंकाने वाला कमेंट भी किया था, जिसकी वजह से ऋषि कपूर ने ट्विटर पर नाराजगी जताते हुए अपने बेटे की साइड ली थी.

रणबीर कपूर के बाद सोनम ने फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के भतीजे और डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा को डेट किया. पुनीत और सोनम का अफेयर साल 2010 में शुरू हुआ था. बॉलीवुड के निर्देशक पुनीत मल्होत्रा ने ‘आई हेट लव स्टोरी’ जैसी फिल्म को डायरेक्ट किया था. जिसमें सोनम कपूर मुख्य किरदार निभा रही थी.

इस फिल्म की शूटिंग से ही दोनों का लव अफेयर शुरु हुआ था. ब्रेकअप के बाद दोनों ने कोई भी फिल्म एक साथ नहीं की. उस वक्त दोनों को कई बार इवेंट्स में और कार ड्राइव करते देखा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कपल ने एक-दूसरे को 2 साल तक डेट भी किया. जिसके बाद दोनों अलग हो गए. हालांकि दोनों के अलग होना के पीछे क्या वजह थी यह किसी को नहीं पता.

सोमन कपूर और साहिर बैरी की अफेयर की खबरें 2014 बॉलीवुड में जबरदस्त गॉसिप थी. लेकिन जब भी सोनम से किसी इंटरव्यू में साहिर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने के साफ मना कर दिया. साहिर बैरी एक बिजनसमेन और मॉडल है. सोनम और पुनीत के ब्रेकअप की खबर तब सामने आई, जब वे पुनीत की बहन की शादी में नहीं पहुंचीं, जबकि वहां ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे.

जहां तक आनंद आहूजा की बात की जाये तो फिल्म इंडस्ट्री से उनका कोई नाता नहीं हैं वो एक सफल बिजनेसमैन हैं. लेकिन आज उन्हें हर कोई जानता है. सोनम और आनंद ने अपने 3 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी का फैसला किया था, जिसके बाद उन्होंने 2018 में शादी के बंधन में बंध गये. दोनों की वेडिंग उस साल की सबसे बड़ी शादी थी.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें